ETV Bharat / bharat

Merry Christmas 2021 : गोवा में क्रिसमस के जश्न में डूबे लोग - Jesus Christ Birthday Celebrations in Goa

गोवा में क्रिसमस (Christmas in Goa ) के मौके पर चर्च में जीसस क्राइस्ट (jesus christ in church ) के जन्म का जश्न मनाया गया. इस अवसर पर ईसाई समुदाय के लोग चर्च में प्रार्थना की.

Merry Christmas 2021
गोवा में ईसा मसीह के जन्म का जश्न
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 1:16 PM IST

पणजी : गोवा में क्रिसमस (Christmas in Goa ) के मौके पर चर्च में जीसस क्राइस्ट (jesus christ in church ) के जन्म का जश्न मनाया गया. इस अवसर पर ईसाई समुदाय के लोग एक साथ चर्च में प्रार्थना की. आधी रात के बाद से ईसाई समुदाय के लोग चर्च में प्रार्थना के लिए एकत्र हुए. उन्होंने एक दूसरे को बधाई देकर ईसा मसीह के जन्म का जश्न मनाया.

गोवा में पिछले दो दिनों से क्रिसमस के त्योहार का उमंग जोरों पर है. ईसा मसीह के जन्म को लेकर आयोजित में समारोह में काफी संख्या में स्थानीय और विदेशी पर्यटकों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें- Christmas Day 2021 : अक्षय कुमार से शिल्पा शेट्टी तक इन स्टार्स ने फैंस को दी शुभकामनाएं

नॉर्वे से आये विदेशी मेहमान हंस याकूब फर्नांडो और हिना ने ईटीवी से बात करते हुए कहा, 'यह पहली बार है कि हम क्रिसमस को इस तरह से कोविड नियम का पालन करके मना रहे हैं. यीशु का जन्म एक आशा है. राजस्थान के एलेज वजीला ने कहा, 'मैं उम्मीद के साथ अपने रिश्तेदारों के साथ यह त्योहार मनाने जा रहा हूं.' फादर वाल्टर डीसा ने कहा, 'जब कोविड और ओमीक्रोन हर जगह है, हम आज जीसस क्राइस्ट के जन्म का जश्न कोविड के नियमों का पालन करते हुए मना रहे हैं.'

पणजी : गोवा में क्रिसमस (Christmas in Goa ) के मौके पर चर्च में जीसस क्राइस्ट (jesus christ in church ) के जन्म का जश्न मनाया गया. इस अवसर पर ईसाई समुदाय के लोग एक साथ चर्च में प्रार्थना की. आधी रात के बाद से ईसाई समुदाय के लोग चर्च में प्रार्थना के लिए एकत्र हुए. उन्होंने एक दूसरे को बधाई देकर ईसा मसीह के जन्म का जश्न मनाया.

गोवा में पिछले दो दिनों से क्रिसमस के त्योहार का उमंग जोरों पर है. ईसा मसीह के जन्म को लेकर आयोजित में समारोह में काफी संख्या में स्थानीय और विदेशी पर्यटकों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें- Christmas Day 2021 : अक्षय कुमार से शिल्पा शेट्टी तक इन स्टार्स ने फैंस को दी शुभकामनाएं

नॉर्वे से आये विदेशी मेहमान हंस याकूब फर्नांडो और हिना ने ईटीवी से बात करते हुए कहा, 'यह पहली बार है कि हम क्रिसमस को इस तरह से कोविड नियम का पालन करके मना रहे हैं. यीशु का जन्म एक आशा है. राजस्थान के एलेज वजीला ने कहा, 'मैं उम्मीद के साथ अपने रिश्तेदारों के साथ यह त्योहार मनाने जा रहा हूं.' फादर वाल्टर डीसा ने कहा, 'जब कोविड और ओमीक्रोन हर जगह है, हम आज जीसस क्राइस्ट के जन्म का जश्न कोविड के नियमों का पालन करते हुए मना रहे हैं.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.