ETV Bharat / bharat

JEE-Mains के नतीजे घोषित, 17 अभ्यर्थियों ने हासिल किए 100 प्रतिशत अंक - exam results

JEE Main session-3 result: जुलाई 2021 में हुई जेईई मेन परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. रिजल्ट का लिंक jeemain.nta.nic.in पर जारी किया गया है.

jee main results 2021, Jee Mains Session 3
jee main results 2021
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 11:28 PM IST

Updated : Aug 7, 2021, 12:19 AM IST

नई दिल्ली: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स के तीसरे संस्करण (Jee Mains Session 3) में सत्रह उम्मीदवारों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, जिसके परिणाम शुक्रवार को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा घोषित किए गए.

परफेक्ट स्कोर करने वालों में आंध्र प्रदेश के कर्णम लोकेश, दुग्गनेनी वेंकट पनीश, पासला वीरा शिवा और कंचनपल्ली राहुल नायडू, बिहार के वैभव विशाल, राजस्थान के अंशुल वर्मा, दिल्ली के रुचिर बंसल और प्रवर कटारिया, हरियाणा के हर्ष और अनमोल, कर्नाटक के गौरव दास शामिल थे. पोलु लक्ष्मी साईं लोकेश रेड्डी, मदुरै, आदर्श रेड्डी और तेलंगाना से वेलावली वेंकट और उत्तर प्रदेश से पाल अग्रवाल और अमैया सिंघल भी शामिल हैं.

परीक्षा का आयोजन भारत के बाहर 12 शहरों सहित 334 शहरों में 915 परीक्षा केंद्रों बहरीन, कोलंबो, दोहा, दुबई, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर और कुवैत में किया गया था. परीक्षा के लिए कुल 7.09 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था.

एनटीए ने बताया कि महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित जिलों कोल्हापुर, पालघर, रत्नागिरी, रायगढ़, सांगली और सतारा में 25 और 27 जुलाई को उपस्थित नहीं हो सकने वाले 1,899 उम्मीदवारों की परीक्षा 3 और 4 अगस्त, 2021 को आयोजित की गई थी.

एक नजर आंकड़ों पर

आंध्र प्रदेश के 4 अभ्यर्थियों ने 100 परसेंटाइल अंक पाए. अन्य राज्यों की बात करें तो बिहार 1, राजस्थान 1, दिल्ली 2, हरियाणा 2, कर्नाटक 1, तेलंगाना 4 और यूपी के 2 अभ्यर्थी शामिल हैं. लड़कियों में यूपी की पाल अग्रवाल को 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.

13 भाषाओं में हुआ आयोजन

बहरीन के कुल 162 उम्मीदवार जो लॉकडाउन के कारण सत्र 1 के लिए उपस्थित नहीं हो सके, वे भी 3 और 4 अगस्त को उपस्थित हुए. कुल 707 पर्यवेक्षक, 293 शहर-समन्वयक, 19 क्षेत्रीय समन्वयक, 6 विशेष समन्वयक और 2 राष्ट्रीय समन्वयक थे.

परीक्षा के सुचारु और निष्पक्ष संचालन की निगरानी के लिए इन केंद्रों पर तैनात किए गए थे. भाषाओं की बात करें तो परीक्षा 13 भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई थी.

नई दिल्ली: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स के तीसरे संस्करण (Jee Mains Session 3) में सत्रह उम्मीदवारों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, जिसके परिणाम शुक्रवार को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा घोषित किए गए.

परफेक्ट स्कोर करने वालों में आंध्र प्रदेश के कर्णम लोकेश, दुग्गनेनी वेंकट पनीश, पासला वीरा शिवा और कंचनपल्ली राहुल नायडू, बिहार के वैभव विशाल, राजस्थान के अंशुल वर्मा, दिल्ली के रुचिर बंसल और प्रवर कटारिया, हरियाणा के हर्ष और अनमोल, कर्नाटक के गौरव दास शामिल थे. पोलु लक्ष्मी साईं लोकेश रेड्डी, मदुरै, आदर्श रेड्डी और तेलंगाना से वेलावली वेंकट और उत्तर प्रदेश से पाल अग्रवाल और अमैया सिंघल भी शामिल हैं.

परीक्षा का आयोजन भारत के बाहर 12 शहरों सहित 334 शहरों में 915 परीक्षा केंद्रों बहरीन, कोलंबो, दोहा, दुबई, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर और कुवैत में किया गया था. परीक्षा के लिए कुल 7.09 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था.

एनटीए ने बताया कि महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित जिलों कोल्हापुर, पालघर, रत्नागिरी, रायगढ़, सांगली और सतारा में 25 और 27 जुलाई को उपस्थित नहीं हो सकने वाले 1,899 उम्मीदवारों की परीक्षा 3 और 4 अगस्त, 2021 को आयोजित की गई थी.

एक नजर आंकड़ों पर

आंध्र प्रदेश के 4 अभ्यर्थियों ने 100 परसेंटाइल अंक पाए. अन्य राज्यों की बात करें तो बिहार 1, राजस्थान 1, दिल्ली 2, हरियाणा 2, कर्नाटक 1, तेलंगाना 4 और यूपी के 2 अभ्यर्थी शामिल हैं. लड़कियों में यूपी की पाल अग्रवाल को 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.

13 भाषाओं में हुआ आयोजन

बहरीन के कुल 162 उम्मीदवार जो लॉकडाउन के कारण सत्र 1 के लिए उपस्थित नहीं हो सके, वे भी 3 और 4 अगस्त को उपस्थित हुए. कुल 707 पर्यवेक्षक, 293 शहर-समन्वयक, 19 क्षेत्रीय समन्वयक, 6 विशेष समन्वयक और 2 राष्ट्रीय समन्वयक थे.

परीक्षा के सुचारु और निष्पक्ष संचालन की निगरानी के लिए इन केंद्रों पर तैनात किए गए थे. भाषाओं की बात करें तो परीक्षा 13 भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई थी.

Last Updated : Aug 7, 2021, 12:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.