नई दिल्ली: इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए जेईई मेन 2023 में शामिल हुए छात्रों के लिए अलर्ट है. जेईई मेन 2023 सत्र 1 का परिणाम जल्द ही जारी होने की उम्मीद की जा रही है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Main) 2023 के पहले सत्र के लिए फाइनल आंसर-की जारी कर दी है. इससे पहले प्रोविजिनल आंसर-की जारी की गई थी.
जेईई मेन जनवरी 2023 फाइनल आंसर-की 5 फरवरी को जारी किए गए. इसे डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in पर जाएं. एनटीए ने अभी आधिकारिक तौर पर जनवरी सत्र के नतीजे घोषित करने की किसी तारीख की पुष्टि नहीं की है. उम्मीदवारों को जल्द ही इसके बारे में सूचित किया जाएगा.