ETV Bharat / bharat

JEE MAIN 2022: जुलाई अटेम्प्ट में एक लाख से ज्यादा नए आवेदन, रजिस्ट्रेशन के लिए 30 जून अंतिम तिथि - JEE Main July attempt application last date

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 के जुलाई अटेम्प्ट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून (JEE Main July attempt application last date) है. अब तक 1 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं. हालां​कि यह स्पष्ट नहीं है कि इनमें से कितने नए परीक्षार्थी हैं और कितने ऐसे हैं जो जून अटेम्प में भी भाग ले चुके हैं. ऐसे में इस वर्ष यूनिक कैंडिडेट की संख्या क्या रहेगी, इस पर संशय बना हुआ है.

JEE Main 2022, JEE Main July attempt application last date
जुलाई अटेम्प्ट में एक लाख से ज्यादा नए आवेदन.
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 11:57 PM IST

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 के जुलाई अटेम्प्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून है. दूसरे अटेम्प्ट की परीक्षा 21 से 29 जुलाई के बीच संपन्न होगी. पहले अटेम्प्ट की परीक्षा 29 जून को समाप्त होने जा रही है.

निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन के दूसरे अटेम्प्ट के लिए करीब 1 लाख 19 हजार से अधिक नए विद्यार्थी आवेदन कर चुके (Total applications in JEE Main July 2022) हैं. इनमें से ऐसे कितने विद्यार्थी हैं, जिन्होंने पूर्व में जेईई मेन परीक्षा के जून अटेम्प्ट के लिए भी आवेदन किया और जुलाई के लिए नए कैंडिडेट की तरह रजिस्ट्रेशन कर आवेदन किया, यह स्थिति साफ नहीं है. क्योंकि त्रुटिवश जेईई मेन जुलाई अटेम्प्ट के लिए ऐसे विद्यार्थी भी नए कैंडिडेट की तरह रजिस्टर्ड हो चुके हैं, जो जून में परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. जबकि उनकी आवेदन संख्या जून अटेम्प्ट की आवेदन संख्या से अलग है.

पढ़ें: जेईई मेन में नहीं अच्छे स्कोर की उम्मीद! इन यूनिवर्सिटी व कोर्सेज पर भी जा सकते हैं स्टूडेंट्स...देखें एग्जाम की तारीखें

कैंडिडेट को अपने जून अटेम्प्ट के आवेदन के बाद जुलाई अटेम्प्ट के लिए उसी आवेदन संख्या से रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए था, जिससे उनके एक ही जेईई मेन एप्लीकेशन नम्बर पर परीक्षा देने पर दोनों परीक्षाओं के एनटीए स्कोर के आधार पर परिणाम घोषित किया जाता. ऐसे में इस वर्ष यूनिक कैंडिडेट की संख्या क्या रहेगी, इस पर संशय बना हुआ है. जबकि पहले जेईई मेन जून अटेम्प्ट के लिए 9 लाख 30 हजार से अधिक विद्यार्थी आवेदन कर चुके थे. साथ ही इन सभी विद्यार्थियों को जुलाई अटेम्प्ट के लिए आवेदन करना अनिवार्य नहीं है.

पढ़ें: JEE MAIN 2022: जुलाई सेशन के फॉर्म फिलिंग में स्टूडेंट कर रहे गलती, जून सेशन के विद्यार्थी दोबारा फ्रेश कैंडिडेट बन रहे

10 जुलाई के बाद आ सकता है रिजल्ट: आहूजा ने बताया कि जेईई मेन जून अटेम्प्ट का परिणाम 10 जुलाई तक संभावित है. क्योंकि पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखते हुए जेईई मेन परीक्षा के बाद प्रोविजनल आंसर की, विद्यार्थियों के रिकॉर्डेड रेस्पोंस व प्रश्न पत्र जारी किए जाते हैं. विद्यार्थियों को आंसर की को चैलेंज करने का समय दिया जाता है. इसके बाद ही जेईई मेन का परिणाम एवं फाइनल आंसर की जारी की जाती है. इस प्रक्रिया में 7 से 8 दिन का समय लगता है. ऐसे में जेईई मेन जून अटेम्प्ट का परिणाम 10 जुलाई तक संभावित है.

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 के जुलाई अटेम्प्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून है. दूसरे अटेम्प्ट की परीक्षा 21 से 29 जुलाई के बीच संपन्न होगी. पहले अटेम्प्ट की परीक्षा 29 जून को समाप्त होने जा रही है.

निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन के दूसरे अटेम्प्ट के लिए करीब 1 लाख 19 हजार से अधिक नए विद्यार्थी आवेदन कर चुके (Total applications in JEE Main July 2022) हैं. इनमें से ऐसे कितने विद्यार्थी हैं, जिन्होंने पूर्व में जेईई मेन परीक्षा के जून अटेम्प्ट के लिए भी आवेदन किया और जुलाई के लिए नए कैंडिडेट की तरह रजिस्ट्रेशन कर आवेदन किया, यह स्थिति साफ नहीं है. क्योंकि त्रुटिवश जेईई मेन जुलाई अटेम्प्ट के लिए ऐसे विद्यार्थी भी नए कैंडिडेट की तरह रजिस्टर्ड हो चुके हैं, जो जून में परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. जबकि उनकी आवेदन संख्या जून अटेम्प्ट की आवेदन संख्या से अलग है.

पढ़ें: जेईई मेन में नहीं अच्छे स्कोर की उम्मीद! इन यूनिवर्सिटी व कोर्सेज पर भी जा सकते हैं स्टूडेंट्स...देखें एग्जाम की तारीखें

कैंडिडेट को अपने जून अटेम्प्ट के आवेदन के बाद जुलाई अटेम्प्ट के लिए उसी आवेदन संख्या से रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए था, जिससे उनके एक ही जेईई मेन एप्लीकेशन नम्बर पर परीक्षा देने पर दोनों परीक्षाओं के एनटीए स्कोर के आधार पर परिणाम घोषित किया जाता. ऐसे में इस वर्ष यूनिक कैंडिडेट की संख्या क्या रहेगी, इस पर संशय बना हुआ है. जबकि पहले जेईई मेन जून अटेम्प्ट के लिए 9 लाख 30 हजार से अधिक विद्यार्थी आवेदन कर चुके थे. साथ ही इन सभी विद्यार्थियों को जुलाई अटेम्प्ट के लिए आवेदन करना अनिवार्य नहीं है.

पढ़ें: JEE MAIN 2022: जुलाई सेशन के फॉर्म फिलिंग में स्टूडेंट कर रहे गलती, जून सेशन के विद्यार्थी दोबारा फ्रेश कैंडिडेट बन रहे

10 जुलाई के बाद आ सकता है रिजल्ट: आहूजा ने बताया कि जेईई मेन जून अटेम्प्ट का परिणाम 10 जुलाई तक संभावित है. क्योंकि पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखते हुए जेईई मेन परीक्षा के बाद प्रोविजनल आंसर की, विद्यार्थियों के रिकॉर्डेड रेस्पोंस व प्रश्न पत्र जारी किए जाते हैं. विद्यार्थियों को आंसर की को चैलेंज करने का समय दिया जाता है. इसके बाद ही जेईई मेन का परिणाम एवं फाइनल आंसर की जारी की जाती है. इस प्रक्रिया में 7 से 8 दिन का समय लगता है. ऐसे में जेईई मेन जून अटेम्प्ट का परिणाम 10 जुलाई तक संभावित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.