ETV Bharat / bharat

JEE MAIN 2023 Results : नागपुर, गाजियाबाद और अहमदाबाद के 3 छात्रों ने लहराया परचम, टॉप 5 में शामिल

जेईई मेन 2023 का परिणाम शनिवार को घोषित हो गया है. इसमें कोटा के एलन कोचिंग के 3 स्टूडेंट मृणाल श्रीकांत वैरागड़े, मलय केडिया और कौशल विजयवर्गीय ने भी 300 में से 300 अंक हासिल कर (Students in Top 5 in JEE MAIN) टॉप 5 में जगह बनाई है.

JEE MAIN 2023 Results Declared
JEE MAIN 2023 Results Declared
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 11:56 AM IST

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई मेन 2023) का परिणाम शनिवार घोषित हो गया है. इसमें कोटा कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले हजारों बच्चे जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई किया है. इनमें मृणाल श्रीकांत वैरागड़े, मलय केडिया और कौशल विजयवर्गीय ने 300 में से 300 अंक लाकर परफेक्ट स्कोर किया है. साथ ही टॉप 5 में जगह बनाई है.

कोटा के एलन कोचिंग संस्था के चेयरमैन डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि क्लासरूम स्टूडेंट मृणाल श्रीकांत वैरागड़े, मलय केडिया और कौशल विजयवर्गीय, तीनों का परफेक्ट स्कोर आया है. इनमें मृणाल की ऑल इंडिया रैंक तीसरी, मलय की चौथी और कौशल की पांचवीं रैंक बनी है. मृणाल श्रीकांत वैरागडे नागपुर के रहने वाले हैं, कौशल विजयवर्गीय अहमदाबाद और मलय केडिया गाजियाबाद के रहने वाले हैं. यह इन्हीं शहरों के सेंटर पर पढ़ाई कर रहे थे.

पढ़ें. JEE MAIN 2023 का NTA ने जारी किया रिजल्ट, सभी केटेगरी में बढ़ी JEE Advanced की क्वालीफाई कटऑफ

आईआईटी मुंबई जाने का लक्ष्य : महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले मृणाल श्रीकांत का कहना है कि 10वीं कक्षा में 98.4 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. जनवरी 2023 सेशन में 99.96 परसेंटाइल स्कोर किए थे. इसके सुधार और 100 परसेंटाइल लाने के लिए ही उन्होंने अप्रैल अटेम्प्ट भी दिया है. वे एनटीएसई, आरएमओ व केमिस्ट्री ओलंपियाड (आईएनसीएचओ) भी क्वालिफाइड हैं. साथ ही केवीपीवाय एसए स्ट्रीम में ऑल इंडिया रैंक 87 हासिल की थी. उन्हें 12वीं की परीक्षा का परिणाम का भी इंतजार है. उनका पूरा लक्ष्य अब जेईई एडवांस्ड क्रैक करना है.

उन्होंने बताया कि जेईई मेन की एग्जाम के लिए एनसीईआरटी की बुक्स पर फोकस किया था. वे लगातार रिवीजन करते रहे. साथ ही उनका कहना है कि वीकली टेस्ट में नंबर का ग्राफ ऊंचा-नीचा होता रहा, लेकिन वे अपना बेस्ट देने के लिए जुटे हुए थे. उनका यह मानना है कि स्टूडेंट्स को अपनी गलतियों को एनालिसिस करना चाहिए. टेस्ट में उनके नंबर क्यों कम आए और कौन सा क्वेश्चन गलत गया, इस पर फोकस करके उन्हें दुरुस्त करना चाहिए. इससे आगे वाले टेस्ट में वह गलतियां नहीं होती और आपका प्रदर्शन सुधरता जाता है. उनका लक्ष्य आईआईटी मुंबई में कंप्यूटर साइंस ब्रांच से बीटेक करना है. मृणाल के पिता श्रीकांत वैरागड़े व्यापारी हैं साथ ही उनकी मां संध्या ग्रहणी हैं.

पैरेंट्स और फैकल्टी के कारण परफेक्ट स्कोर बना : मलय के जेईई मेन जनवरी सेशन में 99.99 परसेंटाइल स्कोर किए थे. दसवीं में भी उनके 99 फ़ीसदी अंक आए थे. वह एनटीएसई स्कॉलर होने के साथ ही केवीपीवाय एसए स्ट्रीम में ऑल इंडिया रैंक 6 प्राप्त कर चुके हैं. साथ ही एस्ट्रोनॉमी ओलंपियाड में सिल्वर मेडल हासिल कर चुके हैं. मलय केमिस्ट्री ओलंपियाड 2023 में ओसीएससी के लिए चयनित हो चुके हैं. हाल ही में उनका चयन ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने जा रहे इंटरनेशनल साइंस स्कूल के लिए भी हुआ है.

पढ़ें. JEE MAIN 2023 : अप्रैल अटेंप्ट में 100 परसेंटाइल की लिस्ट में जगह बना पाएंगी छात्राएं !

मलय का मानना है कि कोचिंग के फैकल्टी और पैरेंट्स ने काफी उसका सहयोग किया है. वह लगातार मोटिवेट करते थे, जिससे वो जेईई मेन की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर पाए. उनका पूरा फोकस डाउट क्लियर करने के लिए रहता था. उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य फिजिक्स में रिसर्च करना है. इसके पहले वो आईआईटी मुंबई से सीएस ब्रांच में बीटेक करना चाहते हैं. मलय के पिता भास्कर केडिया प्राइवेट कंपनी में सेल्स हेड हैं. साथ ही उनकी मां श्वेता होम ट्यूटर हैं.

जनवरी में भी 100 परसेंटाइल : अहमदाबाद की ब्रांच से पढ़ाई करने वाले कौशल विजयवर्गीय भी परफेक्ट स्कोर लेकर आए हैं. जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम जनवरी सेशन में भी उन्होंने 100 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए थे. उनका कहना है कि होमवर्क और घर पर प्रैक्टिस के दौरान डाउट्स को आईडेंटिफाई करता था और उनको बाद में क्लियर करता था. कौशल का कहना है कि घर और कोचिंग मिलाकर करीब 10 से 12 घंटे पढ़ाई रोज कर रहा था. उनके बड़े भाई अंशुल आईआईटियन हैं. वे आईआईटी कानपुर इलेकिट्रकल ब्रांच में बीटेक करने के बाद अभी आईआईटी दिल्ली से एमटेक कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि 10वीं कक्षा में उनके 98.8 प्रतिशत अंक बने थे, जबकि केवीपीवाय एसए स्ट्रीम में ऑल इंडिया रैंक 16 हासिल की थी. 2022 में फिजिक्स, केमिस्ट्री व एस्ट्रोनॉमी ओलंपियाड की फर्स्ट स्टेज क्लीयर कर चुके हैं. इसके साथ ही वो वर्ष 2021 में फिजिक्स एवं 2020 में मैथ्स ओलंपियाड की फर्स्ट स्टेज क्लीयर कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि वो एमपी के निवासी हैं लेकिन पिता की बैंक जॉब के चलते शहर बदलते रहते हैं. परिवार मध्यप्रदेश के राजगढ़ ब्यावरा से है. कौशल के पिता किरण कुमार विजयवर्गीय पंजाब नेशनल बैंक में ब्रांच मैनेजर हैं. साथ ही उनकी मां मधुबाला ग्रहणी हैं.

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई मेन 2023) का परिणाम शनिवार घोषित हो गया है. इसमें कोटा कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले हजारों बच्चे जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई किया है. इनमें मृणाल श्रीकांत वैरागड़े, मलय केडिया और कौशल विजयवर्गीय ने 300 में से 300 अंक लाकर परफेक्ट स्कोर किया है. साथ ही टॉप 5 में जगह बनाई है.

कोटा के एलन कोचिंग संस्था के चेयरमैन डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि क्लासरूम स्टूडेंट मृणाल श्रीकांत वैरागड़े, मलय केडिया और कौशल विजयवर्गीय, तीनों का परफेक्ट स्कोर आया है. इनमें मृणाल की ऑल इंडिया रैंक तीसरी, मलय की चौथी और कौशल की पांचवीं रैंक बनी है. मृणाल श्रीकांत वैरागडे नागपुर के रहने वाले हैं, कौशल विजयवर्गीय अहमदाबाद और मलय केडिया गाजियाबाद के रहने वाले हैं. यह इन्हीं शहरों के सेंटर पर पढ़ाई कर रहे थे.

पढ़ें. JEE MAIN 2023 का NTA ने जारी किया रिजल्ट, सभी केटेगरी में बढ़ी JEE Advanced की क्वालीफाई कटऑफ

आईआईटी मुंबई जाने का लक्ष्य : महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले मृणाल श्रीकांत का कहना है कि 10वीं कक्षा में 98.4 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. जनवरी 2023 सेशन में 99.96 परसेंटाइल स्कोर किए थे. इसके सुधार और 100 परसेंटाइल लाने के लिए ही उन्होंने अप्रैल अटेम्प्ट भी दिया है. वे एनटीएसई, आरएमओ व केमिस्ट्री ओलंपियाड (आईएनसीएचओ) भी क्वालिफाइड हैं. साथ ही केवीपीवाय एसए स्ट्रीम में ऑल इंडिया रैंक 87 हासिल की थी. उन्हें 12वीं की परीक्षा का परिणाम का भी इंतजार है. उनका पूरा लक्ष्य अब जेईई एडवांस्ड क्रैक करना है.

उन्होंने बताया कि जेईई मेन की एग्जाम के लिए एनसीईआरटी की बुक्स पर फोकस किया था. वे लगातार रिवीजन करते रहे. साथ ही उनका कहना है कि वीकली टेस्ट में नंबर का ग्राफ ऊंचा-नीचा होता रहा, लेकिन वे अपना बेस्ट देने के लिए जुटे हुए थे. उनका यह मानना है कि स्टूडेंट्स को अपनी गलतियों को एनालिसिस करना चाहिए. टेस्ट में उनके नंबर क्यों कम आए और कौन सा क्वेश्चन गलत गया, इस पर फोकस करके उन्हें दुरुस्त करना चाहिए. इससे आगे वाले टेस्ट में वह गलतियां नहीं होती और आपका प्रदर्शन सुधरता जाता है. उनका लक्ष्य आईआईटी मुंबई में कंप्यूटर साइंस ब्रांच से बीटेक करना है. मृणाल के पिता श्रीकांत वैरागड़े व्यापारी हैं साथ ही उनकी मां संध्या ग्रहणी हैं.

पैरेंट्स और फैकल्टी के कारण परफेक्ट स्कोर बना : मलय के जेईई मेन जनवरी सेशन में 99.99 परसेंटाइल स्कोर किए थे. दसवीं में भी उनके 99 फ़ीसदी अंक आए थे. वह एनटीएसई स्कॉलर होने के साथ ही केवीपीवाय एसए स्ट्रीम में ऑल इंडिया रैंक 6 प्राप्त कर चुके हैं. साथ ही एस्ट्रोनॉमी ओलंपियाड में सिल्वर मेडल हासिल कर चुके हैं. मलय केमिस्ट्री ओलंपियाड 2023 में ओसीएससी के लिए चयनित हो चुके हैं. हाल ही में उनका चयन ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने जा रहे इंटरनेशनल साइंस स्कूल के लिए भी हुआ है.

पढ़ें. JEE MAIN 2023 : अप्रैल अटेंप्ट में 100 परसेंटाइल की लिस्ट में जगह बना पाएंगी छात्राएं !

मलय का मानना है कि कोचिंग के फैकल्टी और पैरेंट्स ने काफी उसका सहयोग किया है. वह लगातार मोटिवेट करते थे, जिससे वो जेईई मेन की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर पाए. उनका पूरा फोकस डाउट क्लियर करने के लिए रहता था. उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य फिजिक्स में रिसर्च करना है. इसके पहले वो आईआईटी मुंबई से सीएस ब्रांच में बीटेक करना चाहते हैं. मलय के पिता भास्कर केडिया प्राइवेट कंपनी में सेल्स हेड हैं. साथ ही उनकी मां श्वेता होम ट्यूटर हैं.

जनवरी में भी 100 परसेंटाइल : अहमदाबाद की ब्रांच से पढ़ाई करने वाले कौशल विजयवर्गीय भी परफेक्ट स्कोर लेकर आए हैं. जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम जनवरी सेशन में भी उन्होंने 100 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए थे. उनका कहना है कि होमवर्क और घर पर प्रैक्टिस के दौरान डाउट्स को आईडेंटिफाई करता था और उनको बाद में क्लियर करता था. कौशल का कहना है कि घर और कोचिंग मिलाकर करीब 10 से 12 घंटे पढ़ाई रोज कर रहा था. उनके बड़े भाई अंशुल आईआईटियन हैं. वे आईआईटी कानपुर इलेकिट्रकल ब्रांच में बीटेक करने के बाद अभी आईआईटी दिल्ली से एमटेक कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि 10वीं कक्षा में उनके 98.8 प्रतिशत अंक बने थे, जबकि केवीपीवाय एसए स्ट्रीम में ऑल इंडिया रैंक 16 हासिल की थी. 2022 में फिजिक्स, केमिस्ट्री व एस्ट्रोनॉमी ओलंपियाड की फर्स्ट स्टेज क्लीयर कर चुके हैं. इसके साथ ही वो वर्ष 2021 में फिजिक्स एवं 2020 में मैथ्स ओलंपियाड की फर्स्ट स्टेज क्लीयर कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि वो एमपी के निवासी हैं लेकिन पिता की बैंक जॉब के चलते शहर बदलते रहते हैं. परिवार मध्यप्रदेश के राजगढ़ ब्यावरा से है. कौशल के पिता किरण कुमार विजयवर्गीय पंजाब नेशनल बैंक में ब्रांच मैनेजर हैं. साथ ही उनकी मां मधुबाला ग्रहणी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.