कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 के जून सेशन के एग्जाम का शनिवार (JEE Main 2022 Paper Analysis) को तीसरा दिन था. मॉर्निंग शिफ्ट का पेपर सुबह 9:00 से 12:00 तक आयोजित हुआ. स्टूडेंट्स के अनुसार मॉर्निंग शिफ्ट का पेपर बीते सालों की तरह ट्रेडिशनल रहा. वहीं इन-ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में विद्यार्थी आज भी उलझे रहे. फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषय के सवाल परंपरागत थे. मैथ्स के सवाल हमेशा की तरह लेंदी थे, जिनमें विद्यार्थियों ने समय की कमी महसूस की.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा के मुताबिक मॉर्निंग शिफ्ट के प्रश्ननपत्र में सेमीकंडक्टर फिजिक्स, थर्मोडायनेमिक्स और प्रॉपर्टीज ऑफ मैटर से अच्छे कठिन प्रश्न पूछे गए. सेमीकंडक्टर फिजिक्स से फोटो डायोड को रिवर्स बायस मोड में उपयोग लिए जाने पर प्रश्न पूछा गया. 'प्रॉपर्टीज ऑफ मैटर' से बारिश की बूंदों की टर्मिनल वेलोसिटी और सोप बबल्स के संयोजन पर परंपरागत और स्तरीय प्रश्न पूछे गए. देव शर्मा ने बताया कि मेकेनिकल वेव्स से ओपन और क्लोज्ड ऑर्गन पाइप की वाइब्रेटिंग फ्रीक्वेंसी से संबंधित प्रश्न पूछा गया.
देव शर्मा ने बताया कि स्टूडेंट्स ने केमिस्ट्री के प्रश्न पत्र पर जानकारी देते हुए बताया कि आर्टिफिशियल स्वीटनर और यूट्रॉफिकेशन से संबंधित फेक्चुअल बेस्ड क्वेश्चंस में उलझ गए. इन-ऑर्गेनिक केमिस्ट्री को छोड़ दें तो फिजिकल केमिस्ट्री और ऑर्गेनिक केमिस्ट्री से पूछे गए प्रश्न पहले के एग्जाम में आ चुके थे. विद्यार्थियों के अनुसार गणित का पेपर पूरी तरह से पिछले सालों के जैसा ही था. कई सवालों में कैलकुलेशन लंबे होने के चलते स्टूडेंट्स को समय ज्यादा लगा. इसमें कंपलेक्स नंबर, क्वाड्रेटिक इक्वेशन, प्रोग्रेशन से सामान्य प्रश्न पूछे गए. अलजेब्रा, कैलकुलस, कोऑर्डिनेट-ज्योमेट्री और वेक्टर 3डी सभी भागों से प्रश्न पूछे गए.