ETV Bharat / bharat

यूपी में भाजपा से गठबंधन नहीं होने पर JDU अकेले लड़ेगी चुनाव : केसी त्यागी - UP Assembly Election

जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी (JDU Leader KC Tyagi) ने कहा है कि उनकी पार्टी हर हाल में यूपी में चुनाव (UP Assembly Election 2022) लड़ेगी. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा से गठबंधन नहीं हुआ तो तब भी पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि जेडीयू 51 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का चयन भी कर रखी है. पढ़ें पूरी खबर...

केसी त्यागी
केसी त्यागी
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 4:37 PM IST

नई दिल्ली: जेडीयू महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी केसी त्यागी ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की तारीखों का एलान हो गया है. हम लोग भाजपा के साथ गठबंधन में रहकर यूपी विधानसभा चुनाव (JDU To Fight UP Election 2022) लड़ना चाहते हैं. सीट बंटवारे और गठबंधन को लेकर केंद्रीय मंत्री एवं जेडीयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह ने भाजपा के शीर्ष नेताओं से बातचीत की है.

जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी से बातचीत

केसी त्यागी ने कहा कि अब तक गठबंधन व सीट बंटवारे को लेकर भाजपा के तरफ से स्पष्ट जवाब नहीं मिला है. भाजपा अपना रुख स्पष्ट करे. यूपी में जेडीयू 22 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. भाजपा, जेडीयू, अपना दल, निषाद पार्टी के बीच जल्द सीट बंटवारा हो जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी से यूपी में गठबंधन नहीं हुआ तो यूपी चुनाव जेडीयू तब भी लड़ेगी. वैसी परिस्थिति के लिये जेडीयू तैयार है और 51 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का चयन भी कर रखी है.

मंगलवार को केसी त्यागी ने कहा था कि सभी दल अब चुनाव के लिहाज से सीट बंटवारे को लेकर अंतिम रूप देने में जुटे हैं. ऐसे में NDA में भी स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर पार्टी तैयारी कर चुकी है. पार्टी की इच्छा है कि यूपी के अंदर भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़े, लेकिन अभी तक कोई संतोषजनक बात नहीं हो पाई है.

'इस चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता आरसीपी सिंह और भाजपा नेता अमित शाह सहित कई वरिष्ठ नेताओं के बीच बातचीत भी हुई है. अब जल्द से जल्द सीट बंटवारे को लेकर फैसला लेने का वक्त आ गया है. अगर जल्द तय नहीं हुआ तो चुनिंदा सीटों पर जेडीयू अकेले चुनाव लड़ेगी. इस पर कोई बात नहीं हुई तो जदयू खुद निर्णय लेगी.' - केसी त्यागी, प्रधान महासचिव, जेडीयू

ये भी पढ़ें- up assembly election 2022 : मायावती के बर्थडे पर कैंडिडेट की घोषणा करेगी बीएसपी

बता दें कि बिहार में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में भाजपा और जेडीयू सहित दो छोटे दल हैं. केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी जेडीयू के नेता आर सी पी सिंह शामिल हैं. इससे पहले ललन सिंह ने कहा था कि आरसीपी सिंह ने सूचना दी है कि यूपी में बीजेपी जेडीयू के साथ गठबंधन के लिए तैयार है. ऐसे में जेडीयू ने सीटों की सूची बीजेपी को सौंप दी है. पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को सूची सौंपी गई है. सीटों पर समझौते की बातचीत भी केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह करेंगे.

गौरतलब है कि यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. 10 मार्च को नतीजे आएंगे. 10 मार्च को पहले चरण के लिए वोटिंग होगी. सीटों को लेकर BJP पर जेडीयू ने दबाव बनाना शुरू कर दिया है. गठबंधन नहीं होने की स्थिति में जेडीयू अकेले भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- सस्पेंस खत्म, समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे स्वामी प्रसाद मौर्य

नई दिल्ली: जेडीयू महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी केसी त्यागी ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की तारीखों का एलान हो गया है. हम लोग भाजपा के साथ गठबंधन में रहकर यूपी विधानसभा चुनाव (JDU To Fight UP Election 2022) लड़ना चाहते हैं. सीट बंटवारे और गठबंधन को लेकर केंद्रीय मंत्री एवं जेडीयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह ने भाजपा के शीर्ष नेताओं से बातचीत की है.

जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी से बातचीत

केसी त्यागी ने कहा कि अब तक गठबंधन व सीट बंटवारे को लेकर भाजपा के तरफ से स्पष्ट जवाब नहीं मिला है. भाजपा अपना रुख स्पष्ट करे. यूपी में जेडीयू 22 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. भाजपा, जेडीयू, अपना दल, निषाद पार्टी के बीच जल्द सीट बंटवारा हो जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी से यूपी में गठबंधन नहीं हुआ तो यूपी चुनाव जेडीयू तब भी लड़ेगी. वैसी परिस्थिति के लिये जेडीयू तैयार है और 51 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का चयन भी कर रखी है.

मंगलवार को केसी त्यागी ने कहा था कि सभी दल अब चुनाव के लिहाज से सीट बंटवारे को लेकर अंतिम रूप देने में जुटे हैं. ऐसे में NDA में भी स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर पार्टी तैयारी कर चुकी है. पार्टी की इच्छा है कि यूपी के अंदर भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़े, लेकिन अभी तक कोई संतोषजनक बात नहीं हो पाई है.

'इस चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता आरसीपी सिंह और भाजपा नेता अमित शाह सहित कई वरिष्ठ नेताओं के बीच बातचीत भी हुई है. अब जल्द से जल्द सीट बंटवारे को लेकर फैसला लेने का वक्त आ गया है. अगर जल्द तय नहीं हुआ तो चुनिंदा सीटों पर जेडीयू अकेले चुनाव लड़ेगी. इस पर कोई बात नहीं हुई तो जदयू खुद निर्णय लेगी.' - केसी त्यागी, प्रधान महासचिव, जेडीयू

ये भी पढ़ें- up assembly election 2022 : मायावती के बर्थडे पर कैंडिडेट की घोषणा करेगी बीएसपी

बता दें कि बिहार में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में भाजपा और जेडीयू सहित दो छोटे दल हैं. केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी जेडीयू के नेता आर सी पी सिंह शामिल हैं. इससे पहले ललन सिंह ने कहा था कि आरसीपी सिंह ने सूचना दी है कि यूपी में बीजेपी जेडीयू के साथ गठबंधन के लिए तैयार है. ऐसे में जेडीयू ने सीटों की सूची बीजेपी को सौंप दी है. पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को सूची सौंपी गई है. सीटों पर समझौते की बातचीत भी केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह करेंगे.

गौरतलब है कि यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. 10 मार्च को नतीजे आएंगे. 10 मार्च को पहले चरण के लिए वोटिंग होगी. सीटों को लेकर BJP पर जेडीयू ने दबाव बनाना शुरू कर दिया है. गठबंधन नहीं होने की स्थिति में जेडीयू अकेले भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- सस्पेंस खत्म, समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे स्वामी प्रसाद मौर्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.