पटना : लोकसभा चुनावों में विपक्ष को एकजुट करने की सूत्रधार बनने वाली जेडीयू ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बाद INDIA गठबंधन के किसी अन्य सदस्य ने अपने उम्मीदवार उतारकर कांग्रेस को मुश्किल में डाल दिया है. जेडीयू ने मध्यप्रदेश में अपने 5 उम्मीदवारों की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें- MP Congress Candidate 2nd List: एमपी में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 88 कैंडिडेट्स के नाम पर मुहर.. ये नाम बदले गए
जेडीयू ने मध्यप्रदेश में उतारे उम्मीदवार : बता दें कि विधानसभा पिछोर(26) से चंद्रपाल यादव, राजनगर (50) से रामकुमार रैकवार, विजय राघवगढ़(93) से शिव नारायण सोनी, थांदला(194) से तोल सिंह भूरिया और पेटलावद (195) से रामेश्वर सेंगर को उम्मीदवार बनाया गया है. जदयू की तरफ से एमएलसी और पार्टी के महासचिव आफाक अहमद खान की ओर से उम्मीदवारों की प्रथम सूची जारी की गई है.
![जेडीयू ने मध्यप्रदेश में उतारे प्रत्याशी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-10-2023/bh-pat-01-jdu-mp-candidate-7201750_24102023181336_2410f_1698151416_768.jpg)
17 नवंबर को एमपी में वोटिंग : मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि मतों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी. मध्य प्रदेश में निर्वाचन अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी की गयी थी. नॉमिनेशन की प्रक्रिया जारी है. इस बार मध्य प्रदेश के उम्मीदवारों को नामांकन के लिए बहुत कम समय मिला है.
नामांकन में मिला कम समय : दरअसल, 21 को नॉमिनेशन शुरू होने के बाद 22 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी, 24 अक्टूबर को दशहरे की छुट्टी, 28 अक्टूबर को चौथे शनिवार की छुट्टी और 29 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी की वजह से नॉमिनेशन फॉर्म जमा नहीं हो सकेंगे. ऐसे में प्रत्याशियों के पास नामांकन फॉर्म जमा कराने के लिए सिर्फ 6 दिन का समय बचेगा. नॉमिनेशन फॉर्म 30 अक्टूबर तक जमा कर सकेंगे.
एमपी में नामांकन वापसी की तारीख : प्रत्याशी 2 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि मतों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी. देश के जिन पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं जदयू के तरफ से केवल मध्य प्रदेश से ही चुनाव लड़ा जा रहा है. जबकि राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में जदयू चुनाव नहीं लड़ने जा रही है. जदयू सूत्रों के अनुसार कुछ सीटों पर और उम्मीदवारों को उतारा जा सकता है.