-
#WATCH | Patna: Posters featuring Bihar CM Nitish Kumar that read 'Agar sach mein jeet chahiye toh fir ek Nischay aur ek Nitish chahiye', were put up ahead of the INDIA bloc meeting, in Delhi. pic.twitter.com/mirs1VGQBd
— ANI (@ANI) December 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Patna: Posters featuring Bihar CM Nitish Kumar that read 'Agar sach mein jeet chahiye toh fir ek Nischay aur ek Nitish chahiye', were put up ahead of the INDIA bloc meeting, in Delhi. pic.twitter.com/mirs1VGQBd
— ANI (@ANI) December 19, 2023#WATCH | Patna: Posters featuring Bihar CM Nitish Kumar that read 'Agar sach mein jeet chahiye toh fir ek Nischay aur ek Nitish chahiye', were put up ahead of the INDIA bloc meeting, in Delhi. pic.twitter.com/mirs1VGQBd
— ANI (@ANI) December 19, 2023
पटना: आज दिल्ली में इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक होने जा रही है. जहां लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए विपक्षी दलों के नेता रणनीति पर मंथन करेंगे, लेकिन उससे ठीक पहले पीएम उम्मीदवारी को लेकर दावेदारी तेज हो गई है. बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में पटना में पोस्टर लगाया है.
जेडीयू ने नीतीश के समर्थन में पोस्टर लगाया: पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर जेडीयू कार्यकर्ताओं सड़क किनारे पोस्टर लगाया है. जिसमें साफ-साफ लिखा गया है कि 'अगर सच में जीत चाहिए तो फिर एक निश्चय चाहिए, एक नीतीश चाहिए.' हालांकि इसमें सीधे तौर पर पीएम उम्मीदवार बनाने या इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाने की बात नहीं है लेकिन इतना तो साफ है कि पोस्टर का मकसद नीतीश के हाथों में विपक्षी गठबंधन की कमान देने का है.
नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बनाने की मांग: वैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बनाने की मांग लगातार होती रही है. एक दिन पहले भी वाल्मिकीनगर से जेडीयू विधायक रिंकू सिंह ने नीतीश को विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग की थी. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि इंडिया गठबंधन में सबसे ईमानदार और योग्य उम्मीदवार हैं नीतीश कुमार. इससे पहले केसी त्यागी, ललन सिंह, अशोक चौधरी और नीरज कुमार समेत कई सांसद-विधायक और नेता भी नीतीश कुमार को बेहतर कैंडिडेट बता चुके हैं. हालांकि सीएम लगातार कहते रहे हैं कि उनको पद की लालसा नहीं है.
नीतीश-लालू और तेजस्वी बैठक में शामिल होंगे: आज होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय झा भी शामिल होंगे. सभी नेता सोमवार को ही दिल्ली पहुंच चुके हैं.
बीजेपी का इंडिया गठबंधन पर तंज: वहीं, इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले बिहार में नीतीश कुमार के समर्थन में लगे पोस्टर पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, 'वे (नीतीश कुमार) बिहार को नही संभाल पा रहे हैं, वहां व्यवस्था चौपट है. वहां जो भी विकास हो रहा है वह पीएम मोदी की कल्याणकारी योजनाओं के कारण हो रहा है. नीतीश कुमार को कौन स्वीकारने वाला है. राजनीति में नीतीश कुमार कोई महत्व नहीं रह गया है.'
-
#WATCH दिल्ली: INDIA गठबंधन की बैठक से पहले बिहार में नीतीश कुमार के समर्थन में लगे पोस्टर पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "...वे(नीतीश कुमार) बिहार को नही संभाल पा रहे हैं, वहां व्यवस्था चौपट है। वहां जो भी विकास हो रहा है वह PM मोदी की कल्याणकारी योजनाओं के कारण हो रहा… pic.twitter.com/WXj7ntQK3B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH दिल्ली: INDIA गठबंधन की बैठक से पहले बिहार में नीतीश कुमार के समर्थन में लगे पोस्टर पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "...वे(नीतीश कुमार) बिहार को नही संभाल पा रहे हैं, वहां व्यवस्था चौपट है। वहां जो भी विकास हो रहा है वह PM मोदी की कल्याणकारी योजनाओं के कारण हो रहा… pic.twitter.com/WXj7ntQK3B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2023#WATCH दिल्ली: INDIA गठबंधन की बैठक से पहले बिहार में नीतीश कुमार के समर्थन में लगे पोस्टर पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "...वे(नीतीश कुमार) बिहार को नही संभाल पा रहे हैं, वहां व्यवस्था चौपट है। वहां जो भी विकास हो रहा है वह PM मोदी की कल्याणकारी योजनाओं के कारण हो रहा… pic.twitter.com/WXj7ntQK3B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2023
ये भी पढ़ें:
'सिर्फ नीतीश कुमार ही ईमानदार और स्वच्छ छवि के नेता', JDU विधायक ने बताया CM को योग्य PM कैंडिडेट
कांग्रेस विधायक नीतू कुमारी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर नीतीश कुमार पहली पसंद, जानें क्यों?
'तो क्या I.N.D.I.A. गठबंधन को 'आंख' दिखाने जा रहे हैं नीतीश?', 19 दिसंबर को होगा बड़ा फैसला