ETV Bharat / bharat

पटना एयरपोर्ट पर कैश के साथ जेडीयू MLC दिनेश सिंह को IT ने रोका, नोट गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन - जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह

पटना एयरपोर्ट पर JDU MLC Dinesh Singh को भारी मात्रा में कैश के साथ पकड़ा गया है. पटना एयरपोर्ट पर जांच के दौरान कैश होने की खबर मिली, जिसके बाद सीआईएसएफ ने जेडीयू विधान पार्षद को रोक लिया. उसके बाद ईडी की टीम पार्षद से पूछताछ की.

पटना एयरपोर्ट
पटना एयरपोर्ट
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 9:33 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 12:54 PM IST

पटना: पटना एयरपोर्ट पर भारी मात्रा में कैश के साथ जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह (JDU MLC Caught With Huge Amount Of Cash At Patna Airport) को आईटी ने पकड़ा है. एयरपोर्ट पर विधान पार्षद से इनकम टैक्स के अधिकारियों ने करीब 3 घंटे तक पूछताछ की. कैश गिनने के लिए मशीन भी मंगवाई गई है. पटना एयरपोर्ट पर जांच के दौरान कैश होने की खबर मिली, जिसके बाद सीआईएसएफ ने रोका और फिर ईडी की टीम पूछताछ करने लगी.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी को सत्ता सौंपने की तैयारी में नीतीश!, हाथों से इशारे कर बोले- 'मैं चाहता हूं.. ये लोग आगे बढ़ें'

भारी मात्रा में कैश के साथ पकड़ाए जेडीयू एमएलसी: सूत्रों से मिल रही जानकारी के सनुसार 20 से 25 लाख के करीब कैश लेकर दिनेश सिंह दिल्ली से गो फर्स्ट की फ्लाइट से पटना आए थे. स्कैनिंग के दौरान पता चलने पर इनकम टैक्स को सूचित किया गया था. उसके बाद आईटी की टीम ने उनसे 3 घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान जेडीयू एमएलसी ने उन्हें पैसे को लेकर कागजात भी दिया.

वहीं, पटना एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह ने पत्रकारों से कहा, 'उन्होंने जो चाहा वह मांगा, जिसके बाद मैं चला गया. उन्हें कुछ नहीं मिला, कोई पैसा नहीं मिला, क्योंकि कुछ भी नहीं मिला.'

हालांकि जब पत्रकारों ने पूछा कि आखिर आपको इनकम टैक्स अधिकारियों ने क्यों रोका? इस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. उधर, दर्जनों की संख्या में आए इनकम टैक्स अधिकारी ने भी कैश मिलने से इनकार किया लेकिन अपने साथ एक सीलबंद सूटकेस ले जाते नजर आए.

कौन हैं दिनेश सिंह?: दिनेश सिंह मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं और पार्टी के कद्दावर नेता हैं. इनकी पत्नी RLJP (पशुपति पारस गुट) की सांसद हैं. वीणा देवी ने 2019 में वैशाली से एलजेपी के टिकट पर चुनाव जीता था. उन्होंने आरजेडी के रघुवंश प्रसाद सिंह को शिकस्त दी थी. दिनेश सिंह ने हाल में ही विधान परिषद का चुनाव जीता है. इससे पहले भी वह एमएलसी रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें: LJP Split: सांसद वीणा देवी ने कहा- असली लोजपा हमलोगों की, नहीं टूटी पार्टी

पटना: पटना एयरपोर्ट पर भारी मात्रा में कैश के साथ जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह (JDU MLC Caught With Huge Amount Of Cash At Patna Airport) को आईटी ने पकड़ा है. एयरपोर्ट पर विधान पार्षद से इनकम टैक्स के अधिकारियों ने करीब 3 घंटे तक पूछताछ की. कैश गिनने के लिए मशीन भी मंगवाई गई है. पटना एयरपोर्ट पर जांच के दौरान कैश होने की खबर मिली, जिसके बाद सीआईएसएफ ने रोका और फिर ईडी की टीम पूछताछ करने लगी.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी को सत्ता सौंपने की तैयारी में नीतीश!, हाथों से इशारे कर बोले- 'मैं चाहता हूं.. ये लोग आगे बढ़ें'

भारी मात्रा में कैश के साथ पकड़ाए जेडीयू एमएलसी: सूत्रों से मिल रही जानकारी के सनुसार 20 से 25 लाख के करीब कैश लेकर दिनेश सिंह दिल्ली से गो फर्स्ट की फ्लाइट से पटना आए थे. स्कैनिंग के दौरान पता चलने पर इनकम टैक्स को सूचित किया गया था. उसके बाद आईटी की टीम ने उनसे 3 घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान जेडीयू एमएलसी ने उन्हें पैसे को लेकर कागजात भी दिया.

वहीं, पटना एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह ने पत्रकारों से कहा, 'उन्होंने जो चाहा वह मांगा, जिसके बाद मैं चला गया. उन्हें कुछ नहीं मिला, कोई पैसा नहीं मिला, क्योंकि कुछ भी नहीं मिला.'

हालांकि जब पत्रकारों ने पूछा कि आखिर आपको इनकम टैक्स अधिकारियों ने क्यों रोका? इस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. उधर, दर्जनों की संख्या में आए इनकम टैक्स अधिकारी ने भी कैश मिलने से इनकार किया लेकिन अपने साथ एक सीलबंद सूटकेस ले जाते नजर आए.

कौन हैं दिनेश सिंह?: दिनेश सिंह मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं और पार्टी के कद्दावर नेता हैं. इनकी पत्नी RLJP (पशुपति पारस गुट) की सांसद हैं. वीणा देवी ने 2019 में वैशाली से एलजेपी के टिकट पर चुनाव जीता था. उन्होंने आरजेडी के रघुवंश प्रसाद सिंह को शिकस्त दी थी. दिनेश सिंह ने हाल में ही विधान परिषद का चुनाव जीता है. इससे पहले भी वह एमएलसी रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें: LJP Split: सांसद वीणा देवी ने कहा- असली लोजपा हमलोगों की, नहीं टूटी पार्टी

Last Updated : Sep 21, 2022, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.