ETV Bharat / bharat

Bihar Politics: आर-पार के मूड में JDU, सम्राट चौधरी को भेजा लीगल नोटिस - ईटीवी भारत न्यूज

ललन सिंह के मटन चावल के भोज पर सियासत ने कानूनी लड़ाई का रूप अख्तियार कर लिया है. जेडीयू की ओर से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को लीगल नोटिस भेजा गया है. जनता दल यूनाइटेड के मुंगेर जिले के जिला अध्यक्ष नचिकेता मंडल ने लीगल नोटिस भेजा है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 17, 2023, 7:19 PM IST

Updated : May 17, 2023, 8:42 PM IST

पटनाः बिहार में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के मटन-चावल के भोज से सियासी बवाल मचा हुआ है. भोज में मची भगदड़ और पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं को थप्पड़ मारने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और इस पर जमकर बयानबाजियां होने लगी. इसी कड़ी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी ललन सिंह को लेकर कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया था. इस पर उन्हें लीगल नोटिस भेजा गया है.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics : 'सम्राट चौधरी 2 दिनों में मांगे माफी नहीं तो करेंगे केस', उमेश कुशवाहा ने दी चेतावनी, जानें मामला

मुंगेर जेडीयू अध्यक्ष ने भेजा लीगल नोटिस: मुंगेर के जेडीयू जिला अध्यक्ष नचिकेता की ओर से अधिवक्ता राजकिशोर ने नोटिस भेजी है. नोटिस में कहा गया है कि मीडिया के समक्ष आपने जो आरोप भोज को लेकर लगाए हैं. उसके पक्ष में प्रमाण प्रस्तुत करें. 15 दिनों के अंदर अगर प्रमाण नहीं प्रस्तुत किया गया तो माना जाएगा कि आपका बयान तथ्यपरक नहीं था और इसके खिलाफ हम आगे की कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होंगे.

सम्राट चौधरी को भेजे गए नोटिसा में क्या है.
सम्राट चौधरी को भेजे गए नोटिसा में क्या है.

सम्राट नहीं दे सकते किसी के भी नोटिस का जवाबः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को जदयू की ओर से लीगल नोटिस भेजा गया है. अब इस पर सम्राट चौधरी का भी बयान आया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि मैंने नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया था. अगर उनकी ओर से कुछ नोटिस आता है तो मैं जवाब दूंगा. अन्यथा किसी दूसरे-तीसरे के हवाले से नोटिस आने पर मैं इसे गंभीरता से नहीं लेता हूं. आपको बता दें कि सम्राट चौधरी ने मुंगेर में आयोजित भोज को लेकर तंज कसा था.

क्या बोले थे सम्राट चौधरी.
क्या बोले थे सम्राट चौधरी.

"मैंने नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया था. अगर उनकी ओर से कुछ नोटिस आता है तो मैं जवाब दूंगा. अन्यथा किसी दूसरे-तीसरे के हवाले से नोटिस आने पर मैं इसे गंभीरता से नहीं लेता हूं" - सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

उमेश कुशवाहा ने दी थी चेतावनीः ललन सिंह की मटन पार्टी में मुंगेर में बवाल को लेकर सम्राट चौधरी के तीखे जुबानी हमले पर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पलटवार किया था. उन्होंने सम्राट चौधरी को चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दो दिनों के अंदर माफी नहीं मांगते हैं तो उन पर मुंगेर के जेडीयू जिला अध्यक्ष से केस करवा देंगे. इसके अलावा उमेश कुशवाहा ने कहा था कि सम्राट चौधरी का दिमागी संतुलन गड़बड़ा गया है.

क्या है मामलाः मुंगेर में सांसद सह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कार्यकर्ताओं के स मटन-चावल का भोज दिया था. इसमें भीड़ इतनी ज्यादा हो गई थी कि भगदड़ मच गई थी. इसी हंगामें को शांत करने के लिए कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस के जवानों ने हाथ से ही थप्पड़ चलाकर और धक्का देकर खदेड़ दिया था. इस घटना का वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ और इसको लेकर बयानबाजियां शुरू हो गई थी. इसी पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने काफी कड़ा हमला किया था.

पटनाः बिहार में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के मटन-चावल के भोज से सियासी बवाल मचा हुआ है. भोज में मची भगदड़ और पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं को थप्पड़ मारने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और इस पर जमकर बयानबाजियां होने लगी. इसी कड़ी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी ललन सिंह को लेकर कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया था. इस पर उन्हें लीगल नोटिस भेजा गया है.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics : 'सम्राट चौधरी 2 दिनों में मांगे माफी नहीं तो करेंगे केस', उमेश कुशवाहा ने दी चेतावनी, जानें मामला

मुंगेर जेडीयू अध्यक्ष ने भेजा लीगल नोटिस: मुंगेर के जेडीयू जिला अध्यक्ष नचिकेता की ओर से अधिवक्ता राजकिशोर ने नोटिस भेजी है. नोटिस में कहा गया है कि मीडिया के समक्ष आपने जो आरोप भोज को लेकर लगाए हैं. उसके पक्ष में प्रमाण प्रस्तुत करें. 15 दिनों के अंदर अगर प्रमाण नहीं प्रस्तुत किया गया तो माना जाएगा कि आपका बयान तथ्यपरक नहीं था और इसके खिलाफ हम आगे की कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होंगे.

सम्राट चौधरी को भेजे गए नोटिसा में क्या है.
सम्राट चौधरी को भेजे गए नोटिसा में क्या है.

सम्राट नहीं दे सकते किसी के भी नोटिस का जवाबः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को जदयू की ओर से लीगल नोटिस भेजा गया है. अब इस पर सम्राट चौधरी का भी बयान आया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि मैंने नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया था. अगर उनकी ओर से कुछ नोटिस आता है तो मैं जवाब दूंगा. अन्यथा किसी दूसरे-तीसरे के हवाले से नोटिस आने पर मैं इसे गंभीरता से नहीं लेता हूं. आपको बता दें कि सम्राट चौधरी ने मुंगेर में आयोजित भोज को लेकर तंज कसा था.

क्या बोले थे सम्राट चौधरी.
क्या बोले थे सम्राट चौधरी.

"मैंने नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया था. अगर उनकी ओर से कुछ नोटिस आता है तो मैं जवाब दूंगा. अन्यथा किसी दूसरे-तीसरे के हवाले से नोटिस आने पर मैं इसे गंभीरता से नहीं लेता हूं" - सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

उमेश कुशवाहा ने दी थी चेतावनीः ललन सिंह की मटन पार्टी में मुंगेर में बवाल को लेकर सम्राट चौधरी के तीखे जुबानी हमले पर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पलटवार किया था. उन्होंने सम्राट चौधरी को चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दो दिनों के अंदर माफी नहीं मांगते हैं तो उन पर मुंगेर के जेडीयू जिला अध्यक्ष से केस करवा देंगे. इसके अलावा उमेश कुशवाहा ने कहा था कि सम्राट चौधरी का दिमागी संतुलन गड़बड़ा गया है.

क्या है मामलाः मुंगेर में सांसद सह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कार्यकर्ताओं के स मटन-चावल का भोज दिया था. इसमें भीड़ इतनी ज्यादा हो गई थी कि भगदड़ मच गई थी. इसी हंगामें को शांत करने के लिए कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस के जवानों ने हाथ से ही थप्पड़ चलाकर और धक्का देकर खदेड़ दिया था. इस घटना का वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ और इसको लेकर बयानबाजियां शुरू हो गई थी. इसी पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने काफी कड़ा हमला किया था.

Last Updated : May 17, 2023, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.