नई दिल्ली : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि हम एनडीए के संस्थापक सदस्य हैं. हम चाहते हैं कि एनडीए का कारवां और काफिला बढ़ता रहे.
उन्होंने कहा कि पिछले कई महीने से पंजाब, हरियाणा और पश्चिम यूपी के अधिकांश किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठें हैं. अबतक सरकार और किसानों के बीच 11 दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन ये वार्ताएं अब तक बेनतीजा साबित हुई हैं. हम चाहते हैं कि सरकार वार्ता जारी रखे.
उन्होंने कहा कि 'मैंने पहले भी सुझाव दिया था कि शरद पवार, प्रकाश सिंह बादल, नीतीश कुमार को सरकार कॉन्फिडेंस में लेकर यह मुद्दा हल करे. उन्होंने कहा कि अगले साल पंजाब और उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं. हम चाहते हैं कि एनडीए सफल हो, लिहाजा इस समस्या का समाधान हो ताकि हम जनता के बीच जाकर एनडीए के लिए वोट मांग सकें. अभी स्थिति अच्छी नहीं है इसलिए सरकार को एक बार फिर बात करनी चाहिए.
'पहली प्राथमिकता एनडीए'
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि भाजपा के साथ हमारा गठबंधन बिहार में है. हमने कई राज्यों में चुनाव लड़ा है. हम तो अपनी पार्टी की स्थिति मजबूत कर रहे हैं. हम किसी पार्टी के खिलाफ नहीं है. हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश 200 सीटीं पर चुनाव लड़ेगी. हमारी पहली प्राथमिक एनडीए है. अगर भाजपा से तालमेल नहीं होता है तो हम अकेले चुनाव लड़ेंगे.
'हम पार्टी मजबूत करने की कोशिश कर रहे'
अकाली दल ने भी किसानों को लेकर ही साथ छोड़ा क्या जेडीयू का भी ऐसा रुख है. यूपी में अलग चुनाव लड़ने की घोषणा के क्या मायने हैं? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि इसको खिलाफ नहीं कह सकते. हमारा गठबंधन बिहार में है. बिहार में हम मजबूती के साथ हैं. हमने झारखंड, बंगाल, असम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश में चुनाव लड़ा है. हम तो अपनी पार्टी को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं.
पढ़ें- UP में योगी के सामने ताल ठोकेंगे नीतीश, 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी JDU
'लड़ेंगे नहीं तो जनाधार कैसे बढ़ेगा'
वोट काटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वोट किसी के नहीं होते. जनता का जो विस्वास जीतने में कामयाब होता है वोट उसका होता है. कभी सपा, कभी बसपा, कभी भाजपा, कभी कांग्रेस सभी की सरकार उत्तर प्रदेश में रही है. उन्होंने कहा कि लड़ेंगे नहीं तो जनाधार कैसे बढ़ेगा. मंत्रिमंडल विस्तार में प्रतिनिधित्व मिलने को लेकर उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
पढ़ें- BJP से गठबंधन नहीं हुआ तो UP में 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी JDU : केसी त्यागी