ETV Bharat / bharat

प.बंगाल में 75 सीटों पर लडे़गी जेडीयू, मांझी भी ठोकेंगे ताल

बिहार विधानसभा चुनाव में मिली अभूतपूर्व सफलता से उत्साहित भाजपा पश्चिम बंगाल की तैयारियों में जुटी है. इसी बीच एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में बिहार में भाजपा की सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है. दोनों दलों का कहना है कि पार्टियां जमीनी स्तर पर काम कर रही हैं. जदयू 75 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, हम ने सीटों की संख्या का एलान नहीं किया है.

श्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव
श्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 5:02 AM IST

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दलों की नजर पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले चुनाव पर है. भाजपा पहले से ही ममता बनर्जी को आमने-सामने की टक्कर दे रही है. अब पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हम और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू भी बंगाल चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बंगाल में अपने उम्मीदवार उतारेंगे मांझी
हम ने पश्चिम बंगाल चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी का कहना है कि वह भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगी. पार्टी के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा "हाल ही में हुए हम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह तय किया गया कि हमारी पार्टी बंगाल में चुनाव लड़ेगी. पहले से ही बंगाल में हमारा संगठन है. इसे और मजबूत किया जा रहा है. बंगाल में दबे-कुचले और गरीब लोग हमारी पार्टी से जुड़े हैं. कई जिलों में हमारे अच्छे खासे कार्यकर्ता हैं. बूथ स्तर तक हमारा संगठन काम कर रहा है."

"बिहार में हमलोग एनडीए के साथ हैं. अभी बंगाल चुनाव में देर है. देखिए क्या होता है? बंगाल चुनाव में गठबंधन को लेकर फैसला जीतन राम मांझी लेंगे. फिलहाल संगठन को लेकर काम किया जा रहा है."- विजय यादव, प्रवक्ता, हम

हम पार्टी के प्रवक्ता विजय यादव (फाइल फोटो)
हम पार्टी के प्रवक्ता विजय यादव (फाइल फोटो)

75 सीट पर चुनाव लड़ेगी जदयू
पश्चिम बंगाल में कुल 294 सीटें हैं, जिसमें से 2 सीटों पर सदस्यों को मनोनित किया जाता है. 292 सीटों के लिए चुनाव होता है. जदयू इनमें से 75 सीटों पर उपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है. इस संबंध में गुरुवार को पश्चिम बंगाल जदयू के प्रभारी गुलाम रसूल बलियावी ने बयान दिया. उन्होंने कहा "जदयू पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ेगी. चुनाव लड़ने के लिए 75 सीटों को चिह्नित किया गया है. पार्टी बंगाल चुनाव को लेकर तैयारी कर रही है. जल्द ही बंगाल इकाई के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे."

"जेडीयू का केवल बिहार में बीजेपी से गठबंधन है. बंगाल में हमलोग अकेले चुनाव लड़ेंगे. पार्टी लंबे समय से पश्चिम बंगाल में काम कर रही है और इसका लाभ चुनाव में देखने को मिलेगा. नीतीश कुमार ने बिहार में जिस प्रकार से गरीबों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के लिए काम किया है. इससे वहां की जनता को लगता है कि नीतीश बेहतर काम कर सकते हैं."- गुलाम रसूल बलियावी, जेडीयू प्रभारी, पश्चिम बंगाल

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में नीतीश देंगे ममता को चुनौती, JDU 75 सीटों पर ठोकेंगी ताल

चुनाव लड़ने के लिए सभी पार्टी स्वतंत्र
जदयू और हम के पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने के सवाल पर बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा "सभी पार्टियां स्वतंत्र हैं. वे कहीं भी चुनाव लड़ें. हम पार्टी से सिर्फ बिहार में हमारा गठबंधन है. अगर बंगाल में भी गठबंधन होता है तो और अच्छा है. निर्णय तो मांझी जी को लेना है. बंगाल में इस बार बीजेपी की सरकार बन रही है."

कांग्रेस ने ली चुटकी
हम पार्टी द्वारा पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने की घोषणा पर कांग्रेस ने चुटकी ली है. कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा "बिहार में एनडीए गठबंधन में आज न कल सिर फुटौव्वल तय है. अभी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर ऐसे हालात हैं. अब पश्चिम बंगाल चुनाव पर सियासत तेज है. जदयू अलग से चुनाव लड़ने की बात कर रही है. मांझी जी अलग चुनाव लड़ेंगे. बंगाल चुनाव से पहले ही बिहार में एनडीए बिखर जाएगा.

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दलों की नजर पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले चुनाव पर है. भाजपा पहले से ही ममता बनर्जी को आमने-सामने की टक्कर दे रही है. अब पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हम और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू भी बंगाल चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बंगाल में अपने उम्मीदवार उतारेंगे मांझी
हम ने पश्चिम बंगाल चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी का कहना है कि वह भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगी. पार्टी के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा "हाल ही में हुए हम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह तय किया गया कि हमारी पार्टी बंगाल में चुनाव लड़ेगी. पहले से ही बंगाल में हमारा संगठन है. इसे और मजबूत किया जा रहा है. बंगाल में दबे-कुचले और गरीब लोग हमारी पार्टी से जुड़े हैं. कई जिलों में हमारे अच्छे खासे कार्यकर्ता हैं. बूथ स्तर तक हमारा संगठन काम कर रहा है."

"बिहार में हमलोग एनडीए के साथ हैं. अभी बंगाल चुनाव में देर है. देखिए क्या होता है? बंगाल चुनाव में गठबंधन को लेकर फैसला जीतन राम मांझी लेंगे. फिलहाल संगठन को लेकर काम किया जा रहा है."- विजय यादव, प्रवक्ता, हम

हम पार्टी के प्रवक्ता विजय यादव (फाइल फोटो)
हम पार्टी के प्रवक्ता विजय यादव (फाइल फोटो)

75 सीट पर चुनाव लड़ेगी जदयू
पश्चिम बंगाल में कुल 294 सीटें हैं, जिसमें से 2 सीटों पर सदस्यों को मनोनित किया जाता है. 292 सीटों के लिए चुनाव होता है. जदयू इनमें से 75 सीटों पर उपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है. इस संबंध में गुरुवार को पश्चिम बंगाल जदयू के प्रभारी गुलाम रसूल बलियावी ने बयान दिया. उन्होंने कहा "जदयू पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ेगी. चुनाव लड़ने के लिए 75 सीटों को चिह्नित किया गया है. पार्टी बंगाल चुनाव को लेकर तैयारी कर रही है. जल्द ही बंगाल इकाई के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे."

"जेडीयू का केवल बिहार में बीजेपी से गठबंधन है. बंगाल में हमलोग अकेले चुनाव लड़ेंगे. पार्टी लंबे समय से पश्चिम बंगाल में काम कर रही है और इसका लाभ चुनाव में देखने को मिलेगा. नीतीश कुमार ने बिहार में जिस प्रकार से गरीबों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के लिए काम किया है. इससे वहां की जनता को लगता है कि नीतीश बेहतर काम कर सकते हैं."- गुलाम रसूल बलियावी, जेडीयू प्रभारी, पश्चिम बंगाल

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में नीतीश देंगे ममता को चुनौती, JDU 75 सीटों पर ठोकेंगी ताल

चुनाव लड़ने के लिए सभी पार्टी स्वतंत्र
जदयू और हम के पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने के सवाल पर बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा "सभी पार्टियां स्वतंत्र हैं. वे कहीं भी चुनाव लड़ें. हम पार्टी से सिर्फ बिहार में हमारा गठबंधन है. अगर बंगाल में भी गठबंधन होता है तो और अच्छा है. निर्णय तो मांझी जी को लेना है. बंगाल में इस बार बीजेपी की सरकार बन रही है."

कांग्रेस ने ली चुटकी
हम पार्टी द्वारा पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने की घोषणा पर कांग्रेस ने चुटकी ली है. कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा "बिहार में एनडीए गठबंधन में आज न कल सिर फुटौव्वल तय है. अभी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर ऐसे हालात हैं. अब पश्चिम बंगाल चुनाव पर सियासत तेज है. जदयू अलग से चुनाव लड़ने की बात कर रही है. मांझी जी अलग चुनाव लड़ेंगे. बंगाल चुनाव से पहले ही बिहार में एनडीए बिखर जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.