जम्मू : जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मंगलवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले उसका पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग की.
सिंह जम्मू-कश्मीर के चार दिवसीय दौरे के दूसरे चरण के तहत श्रीनगर से मंगलवार को जम्मू हवाई अड्डे पहुंचे जहां जदयू की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीएम शाहीन के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया.
सिंह ने यहां स्थित पार्टी मुख्यालय में बैठक के बाद कहा, 'अनुच्छेद 370 को (पांच अगस्त 2019) हटाने का मामला उच्चतम न्यायालय के समक्ष है और जबतक न्यायपालिका मामले को सुलझाती नहीं है, सरकार को जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा यहां होने वाले विधानसभा से पहले बहाल करना चाहिए.'
ये भी पढ़ें- NMP मुद्दे पर कांग्रेस का तीखा हमला, आकाश-पाताल व जमीन सब बेच डालेंगे पीएम
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने संसद में जब अनुच्छेद-370 को हटाने के लिए विधेयक रखा गया था तब उसका विरोध किया था लेकिन उस अनुच्छेद को बचा नहीं सकी क्योंकि 'हमारे पास बहुमत नहीं है.'
जदयू द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक संसद सदस्य सिंह 21 अगस्त को श्रीनगर पहुंचे थे और उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कई बैठकें कीं. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी करने को कहा और भरोसा दिया कि पार्टी नेतृत्व उनका पूरा समर्थन करेगा.
शाहीन ने कहा कि उनकी पार्टी जम्मू्-कश्मीर के लोगों के विकास और बेहतरी के लिए समर्पित है.
(पीटीआई-भाषा)