ETV Bharat / bharat

Jayalalithaa legal heirs : हाईकोर्ट ने आयकर विभाग को दिया निर्देश, वारिसों को पेश करें - आयकर विभाग जयललिता के कानूनी वारिसों

मद्रास हाईकोर्ट ने जयललिता के कानूनी वारिस (Madras HC Jayalalithaa legal heirs) के मामले में आयकर विभाग को निर्देश जारी किए हैं. पूर्व सीएम जयललिता के वारिसों के संबंध में मद्रास उच्च न्यायालय ने कहा है कि संपत्ति मामले में आयकर विभाग जयललिता के कानूनी वारिसों (income tax department Jayalalithaa legal heirs) को पेश करें. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

Madras High Court
मद्रास हाईकोर्ट
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 2:55 PM IST

चेन्नई : मद्रास उच्च न्यायालय (Madras High Court) ने आयकर विभाग को दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता (late Tamil Nadu Chief Minister J. Jayalalithaa) के कानूनी वारिस जे दीपा और जे दीपक के नाम (niece and nephew of Jayalalithaa J. Deepa and J. Deepak) उनके खिलाफ लंबित संपत्ति और आयकर मामलों से संबंधित रिकॉर्ड में लाने के लिए आवेदन दायर करने का निर्देश दिया.

सोमवार को न्यायमूर्ति आर महादेवन और न्यायमूर्ति मोहम्मद शाइक (Justice R. Mahadevan and Justice Mohammed Shaiq) की पीठ ने आयकर विभाग को निर्देश दिए. इस संबंध में आयकर विभाग की तरफ से मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी.

पीठ ने आयकर विभाग के वकील कार्तिक रंगनाथन को दो दशकों से अधिक समय से लंबित मामलों में जयललिता की भतीजी दीपा और भतीजे दीपक के नाम रिकॉर्ड में लाने के लिए दो सप्ताह का समय दिया.

रंगनाथन के अनुसार, जयललिता पर 1990-91 से 2011-12 तक संपत्ति कर बकाया के रूप में 10.12 करोड़ रुपये और आयकर विभाग पर 2005-06 से 2011-12 तक आयकर बकाया के रूप में 6.63 करोड़ रुपये की देनदारी है.

विभाग ने यहां पोस गार्डन और हैदराबाद की उनकी संपत्तियों को कुर्क कर लिया था. इसने 1997 में करों का भुगतान न करने के लिए उनके खिलाफ मामले भी दर्ज किए थे. इससे व्यथित जयललिता ने आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (income tax appellate tribunal) का रुख किया, जिसने उनके पक्ष में एक आदेश पारित किया. इसे चुनौती देते हुए आयकर विभाग ने उच्च न्यायालय में 18 याचिकाएं दायर की थीं.

यह भी पढ़ें- Veda Nilayam विवाद : मद्रास हाईकोर्ट ने कहा- पूर्व सीएम जयललिता का घर नहीं बनेगा स्मारक

जब ये याचिकाएं आज न्यायमूर्ति महादेवन की अध्यक्षता वाली पीठ के सामने पेश की गईं तो न्यायाधीश ने इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए निर्देश दिया कि इस बीच दिसंबर 2016 में जयललिता की मृत्यु हो गई थी और दीपा व दीपक को उनका कानूनी उत्तराधिकारी घोषित किया गया था.

(पीटीआई-भाषा)

चेन्नई : मद्रास उच्च न्यायालय (Madras High Court) ने आयकर विभाग को दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता (late Tamil Nadu Chief Minister J. Jayalalithaa) के कानूनी वारिस जे दीपा और जे दीपक के नाम (niece and nephew of Jayalalithaa J. Deepa and J. Deepak) उनके खिलाफ लंबित संपत्ति और आयकर मामलों से संबंधित रिकॉर्ड में लाने के लिए आवेदन दायर करने का निर्देश दिया.

सोमवार को न्यायमूर्ति आर महादेवन और न्यायमूर्ति मोहम्मद शाइक (Justice R. Mahadevan and Justice Mohammed Shaiq) की पीठ ने आयकर विभाग को निर्देश दिए. इस संबंध में आयकर विभाग की तरफ से मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी.

पीठ ने आयकर विभाग के वकील कार्तिक रंगनाथन को दो दशकों से अधिक समय से लंबित मामलों में जयललिता की भतीजी दीपा और भतीजे दीपक के नाम रिकॉर्ड में लाने के लिए दो सप्ताह का समय दिया.

रंगनाथन के अनुसार, जयललिता पर 1990-91 से 2011-12 तक संपत्ति कर बकाया के रूप में 10.12 करोड़ रुपये और आयकर विभाग पर 2005-06 से 2011-12 तक आयकर बकाया के रूप में 6.63 करोड़ रुपये की देनदारी है.

विभाग ने यहां पोस गार्डन और हैदराबाद की उनकी संपत्तियों को कुर्क कर लिया था. इसने 1997 में करों का भुगतान न करने के लिए उनके खिलाफ मामले भी दर्ज किए थे. इससे व्यथित जयललिता ने आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (income tax appellate tribunal) का रुख किया, जिसने उनके पक्ष में एक आदेश पारित किया. इसे चुनौती देते हुए आयकर विभाग ने उच्च न्यायालय में 18 याचिकाएं दायर की थीं.

यह भी पढ़ें- Veda Nilayam विवाद : मद्रास हाईकोर्ट ने कहा- पूर्व सीएम जयललिता का घर नहीं बनेगा स्मारक

जब ये याचिकाएं आज न्यायमूर्ति महादेवन की अध्यक्षता वाली पीठ के सामने पेश की गईं तो न्यायाधीश ने इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए निर्देश दिया कि इस बीच दिसंबर 2016 में जयललिता की मृत्यु हो गई थी और दीपा व दीपक को उनका कानूनी उत्तराधिकारी घोषित किया गया था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.