नई दिल्ली : जया बच्चन अपने सख्त तेवर के लिए जानी जाती हैं. अभिषेक बच्चन, एश्वर्या राय बच्चन से लेकर अमित बच्चन तक इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि किस तरह जया अनुशासन और तौर-तरीकों की पक्की है. यह भी उन्हें कितना जल्दी गुस्सा आ जाता है. खैर यह तो घर की बात हुई. जया तो संसद में भी अपने गुस्से का इजहार करने से नहीं हिचकती हैं. मंगलवार को एक बार फिर राज्यसभा में गुस्सा आ गया. दरअसल, पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद आज नाटू-नाटू को ऑस्कर मिलने पर बोलने को खड़ी हुईं.
-
Rajya Sabha members congratulate teams of 'RRR' & 'The Elephant Whisperers' on their Oscar win
— ANI (@ANI) March 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
These achievements reflect a global appreciation of the vast talent, immense creativity and committed dedication of Indian artists. Indeed another facet of our global rise &… https://t.co/ntO2nTDfkj pic.twitter.com/5W5cSSTSF2
">Rajya Sabha members congratulate teams of 'RRR' & 'The Elephant Whisperers' on their Oscar win
— ANI (@ANI) March 14, 2023
These achievements reflect a global appreciation of the vast talent, immense creativity and committed dedication of Indian artists. Indeed another facet of our global rise &… https://t.co/ntO2nTDfkj pic.twitter.com/5W5cSSTSF2Rajya Sabha members congratulate teams of 'RRR' & 'The Elephant Whisperers' on their Oscar win
— ANI (@ANI) March 14, 2023
These achievements reflect a global appreciation of the vast talent, immense creativity and committed dedication of Indian artists. Indeed another facet of our global rise &… https://t.co/ntO2nTDfkj pic.twitter.com/5W5cSSTSF2
गाने को ऑस्कर मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए वह अपनी बात रख ही रही थीं तभी किसी सांसद ने बीच में कुछ बोल दिया. इससे जया उखड़ गईं. और उन्होंने खीजते हुए कहा कि क्या नीरज...बीच-बीच में... इतना कह कर वह शांत खड़ी रहीं. राज्यसभा की अध्यक्षता कर रहे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सबकुछ देख रहे थे. उन्होंने सांसद को चुप रहने को कहा और जया बच्चन से फिर से अपनी बात जारी रखने को कहा. जया बच्चन ने बोलना शुरू किया. उन्होंने नाटू-नाटू की टीम और फिल्म आरआरआर के निर्देशक को बधाई दी.
अभी जया बच्चन आगे बोल ही रही थीं कि एक बार फिर किसी सांसद ने बीच में कुछ कह दिया. इस बार जया ने कुछ कहा नहीं लेकिन अपना भाषण रोक दिया. इस पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि मैडम आप अपनी बात जारी रखें. तब जया ने कहा कि यह एक क्रोनिक बीमारी होती जा रही है. उन्होंने अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि मैं भी बोल सकती हूं, आवाज मेरे पास भी है. उन्होंने कहा कि असभ्य व्यवहार नहीं होना जाहिए. इसपर मामले को समहालते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैडम आपकी आवाज तो बुलंद आवाज है.
आप बोलिए. उन्होंने जया बच्चन की तारीफ करते हुए कहा कि आप और आपके परिवार ने तो फिल्म उद्योग की काफी सेवा की है. उपराष्ट्रपति से तारीफ सुनने के बाद जया ने उनको शुक्रिया कहा और दोबारा अपना भाषण पूरा किया.