ETV Bharat / bharat

कोलकाता : उपद्रवियों ने जवानों पर फेंका बम , एक घायल

कोलकाता के पूर्वी मेदिनापुर जिले के पटसपुर के सत्सतामल क्षेत्र में उपद्रवियों ने केंद्रीय बल को निशाना बनाते हुए बम फेंका.इस घटना में एक जवान घायल हो गया है जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है.

author img

By

Published : Mar 27, 2021, 8:44 AM IST

उपद्रवियों ने जवानों पर फेंका बम
उपद्रवियों ने जवानों पर फेंका बम

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में जहां एक तरफ विधानसभा चुनाव जारी वहीं दूसरी तरफ पूर्वी मेदिनापुर जिले के पटसपुर के सत्सतामल क्षेत्र में उपद्रवियों ने केंद्रीय बल को निशाना बनाते हुए बम फेंका.

बता दें इस घटना में एक जवान घायल हो गया है जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है.

उपद्रवियों ने जवानों पर फेंका बम

बता दें कि आज राज्य में प्रथम चरण के लिए मतदान जारी है.यहां पहले चरण में बांकुरा, पुरुलिया, झारग्राम, पश्चिमी और पूर्वी मिदनापुर जिले की 30 सीटों पर आज वोटिंग होनी है. इन 30 सीटों में पटाशपुर, भगवानपुर, खेजुड़ी, कांथी उत्तर, कांथी दक्षिण, एगरा, रामनगर, बिनपुर, गोपीबल्लभपुर, झारग्राम, नयाग्राम, केशियरी, गड़बेता, सालबनी, खड़गपुर, मेदिनीपुर, दांतन, बंदवान, बलरामपुर, जयपुर, पुरूलिया, बाघमुंडी, मानबाजार, पारा, रघुनाथपुर, काशीपुर, सालतोरा, रानीबांध, रायपुर और छातना में वोट डाले जा रहे हैं.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में जहां एक तरफ विधानसभा चुनाव जारी वहीं दूसरी तरफ पूर्वी मेदिनापुर जिले के पटसपुर के सत्सतामल क्षेत्र में उपद्रवियों ने केंद्रीय बल को निशाना बनाते हुए बम फेंका.

बता दें इस घटना में एक जवान घायल हो गया है जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है.

उपद्रवियों ने जवानों पर फेंका बम

बता दें कि आज राज्य में प्रथम चरण के लिए मतदान जारी है.यहां पहले चरण में बांकुरा, पुरुलिया, झारग्राम, पश्चिमी और पूर्वी मिदनापुर जिले की 30 सीटों पर आज वोटिंग होनी है. इन 30 सीटों में पटाशपुर, भगवानपुर, खेजुड़ी, कांथी उत्तर, कांथी दक्षिण, एगरा, रामनगर, बिनपुर, गोपीबल्लभपुर, झारग्राम, नयाग्राम, केशियरी, गड़बेता, सालबनी, खड़गपुर, मेदिनीपुर, दांतन, बंदवान, बलरामपुर, जयपुर, पुरूलिया, बाघमुंडी, मानबाजार, पारा, रघुनाथपुर, काशीपुर, सालतोरा, रानीबांध, रायपुर और छातना में वोट डाले जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.