आगरा: गुरुवार को जापान के पर्यटक से ठगी का मामला प्रकाश में आया. जापानी पर्यटक भारत भम्रण पर आया था. यहां पर दिल्ली की टूर एजेंसी ने हजारों रुपए ले लिए और पर्यटक को भारत भ्रमण नहीं कराया. जापानी पर्यटक के साथ 25 हजार रुपए की धोखाधड़ी हुई. दिल्ली की टूर एजेंसी ने पर्यटक को किराए पर टैक्सी देकर आगरा भेज दिया. यहां पर चालक उसे फतेहाबाद रोड पर छोड़ कर फरार हो गया. जापानी पर्यटक सड़क पर भटकता पुलिसकर्मी को दिखाई दिया, तो उससे पूछताछ की गयी. इसके बाद पर्यटक के साथ धोखाधड़ी की जानकारी पुलिस को हुई. पुलिस ने पर्यटक को जापानी दूतावास भेज दिया.
बता दें कि, जापान के तात्सुकी से दिल्ली की टूर एजेंसी ने धोखाधड़ी की. एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि, मंगलवार रात को तात्सुकी 11.30 बजे वियतनाम से दिल्ली आए. एयरपोर्ट के बाहर उन्हें एक टैक्सी चालक मिला था, जो उनको टूर कंपनी ले गया. वहां पर जापानी पर्यटक से ठगी की योजना बनाई गई.
एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि, टूर कंपनी में कर्मचारियों ने पर्यटक से कहा कि, तुम्हारे लिए दिल्ली में खतरा है. यहां कई विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, जिससे तुम्हें परेशानी हो सकती है. इसलिए, दिल्ली में तुम्हारा ज्यादा देर रुकना ठीक नहीं है. फिर पर्यटक से आगरा और जयपुर के लिए टूर बुक कराया. टूर के नाम पर पर्यटक से 25000 रुपए ले लिए. फिर, एक टैक्सी चालक दिल्ली से पर्यटक को आगरा लेकर आया. फतेहाबाद रोड पर छोड़कर फरार हो गया. टूर एजेंसी ने पर्यटक का पासपोर्ट भी अपने पास रख लिया. इसलिए, पर्यटक बेहद परेशान है.
एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि, फतेहाबाद रोड पर गुरुवार को जापानी पर्यटक इधर उधर भटक रहा था. वह परेशान था. एक राहगीर ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी. इस पर पर्यटक को थाना पर्यटन पुलिस अपने साथ ले गई. उससे पूछताछ की तो पता चला कि, पर्यटक के साथ ठगी की गई थी. पर्यटन थाना पुलिस को जापानी पर्यटक तात्सूकी ने बताया कि, टूर एजेंसी के कर्मचारियों ने उसका एक पासपोर्ट रख लिया है. पर्यटक की पूरी बात सुनकर पुलिस अधिकारियों ने सिपाही वेदांत तेवतिया के साथ जापानी दूतावास भेज दिया है.
एसीपी ताज सुरक्षा ने आगरा में जापानी पर्यटक के साथ ठगी (Japanese tourist cheated in Agra) के मामले में बताया कि, पर्यटक के साथ ठगी करने वाली टूर एजेंसी के बारे में पता किया जा रहा है. एयरपोर्ट की सुरक्षा अधिकारियों से भी बात की है. कार से पर्यटक गया था. वह किस टोल से गुजरी थी. उस टोल पर भी जानकारी की जा रही है. अभी पर्यटक ने कोई तहरीर नहीं दी है. टैक्सी चालक और टूर कंपनी की जानकारी जुटाई जा रही है.