ETV Bharat / bharat

अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठने वाला वेदांत बना केबीसी जूनियर्स का पहला प्रतिभागी, माता-पिता ने कहा- बेटे पर है गर्व - जमशेदपुर न्यूज

लौहनगरी जमशेदपुर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. क्षेत्र चाहे जो भी हो, शहर के लोगों ने अपनी प्रतिभा के दम पर हर जगह अपनी छाप छोड़ने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है. इसमें बच्चें भी शामिल हैं. इस कड़ी में अब एक नया नाम जुड़ने जा रहा है. हम बात कर रहे हैं कदमा के रहनेवाले प्रवीण कुमार के 11 वर्षीय पुत्र वेदांत शर्मा की, जो कौन बनेगा करोड़पति जूनियर्स में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर दिखेगा. (Vedant Sharma in KBC Juniors)

jamshedpur-boy-vedant-sharma-in-kbc-juniors-first-participant
jamshedpur-boy-vedant-sharma-in-kbc-juniors-first-participant
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 9:33 PM IST

जमशेदपुर: कौन बनेगा करोड़पति जूनियर्स (Kaun Banega Crorepati Juniors) के पहले एपीसोड के हॉट सीट पर वेदांत शर्मा ने पहले प्रतिभागी (Vedant Sharma in KBC Juniors) बनने का सौभाग्य पाप्त किया है. यह शो आगामी 5 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. इस शो में सदी के महानायक के साथ लौहनगरी के एक नन्हे बच्चे का हॉट सीट पर बैठना न सिर्फ जमशेदपुर, बल्कि पूरे झारखंड के लिए गौरव की बात मानी जा रही है.

ये भी पढ़ें- केबीसी की हॉट सीट पर सरायकेला की अंकिता, दो महीने पहले मां को भी मिला था मौका

वेदांत शर्मा जमशेदपुर के पारडीह स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल के छठी क्लास का छात्र है. वह कराटे में भी ग्रीन बेल्ट है. उसके पिता प्रवीण कुमार का अपना व्यवसाय है, जबकि मां स्निग्धा कुमार शिक्षिका है. वेदांत के KBC में नाम आने से परिवार वाले काफी खुश है. वेंदात को लेकर मां और पिता अपने बेटे वेदांत की इस उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे हैं. बेटे की इस उपलब्धि पर उन्हें गर्व है.

देखें स्पेशल स्टोरी

वेदांत के पिता ने बताया कि उनका पुत्र बेहद कम उम्र से ही अपने दादा रवीन्द्र नाथ शर्मा और दादी प्रेम शर्मा के साथ टीवी पर आने वाले महानायक अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति देखा करता था. इससे उसमें इस शो के प्रति रूचि जगी. वह एक दिन इस शो का हिस्सा बनना चाहता था. इसे लेकर वह अपना सामान्य ज्ञान बढ़ाने में लगातार जुट गया. आखिरकार इसका सुखद नतीजा भी सामने आ ही गया. आज वेदांत 5 दिसंबर से शुरू होनेवाले कौन बनेगा करोड़पति जूनियर्स में हॉट सीट पर बैठने वाला झारखंड का पहला प्रतिभागी बनकर उभरा है.

वहीं, कौन बनेगा करोड़पति जूनियर्स के हॉट सीट तक पहुंचने पर वेंदात के दोस्त भी उसे घर आकर बधाई दे रहे हैं. दोस्तों का कहना है कि इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं. (Jamshedpur boy in KBC)

जमशेदपुर: कौन बनेगा करोड़पति जूनियर्स (Kaun Banega Crorepati Juniors) के पहले एपीसोड के हॉट सीट पर वेदांत शर्मा ने पहले प्रतिभागी (Vedant Sharma in KBC Juniors) बनने का सौभाग्य पाप्त किया है. यह शो आगामी 5 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. इस शो में सदी के महानायक के साथ लौहनगरी के एक नन्हे बच्चे का हॉट सीट पर बैठना न सिर्फ जमशेदपुर, बल्कि पूरे झारखंड के लिए गौरव की बात मानी जा रही है.

ये भी पढ़ें- केबीसी की हॉट सीट पर सरायकेला की अंकिता, दो महीने पहले मां को भी मिला था मौका

वेदांत शर्मा जमशेदपुर के पारडीह स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल के छठी क्लास का छात्र है. वह कराटे में भी ग्रीन बेल्ट है. उसके पिता प्रवीण कुमार का अपना व्यवसाय है, जबकि मां स्निग्धा कुमार शिक्षिका है. वेदांत के KBC में नाम आने से परिवार वाले काफी खुश है. वेंदात को लेकर मां और पिता अपने बेटे वेदांत की इस उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे हैं. बेटे की इस उपलब्धि पर उन्हें गर्व है.

देखें स्पेशल स्टोरी

वेदांत के पिता ने बताया कि उनका पुत्र बेहद कम उम्र से ही अपने दादा रवीन्द्र नाथ शर्मा और दादी प्रेम शर्मा के साथ टीवी पर आने वाले महानायक अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति देखा करता था. इससे उसमें इस शो के प्रति रूचि जगी. वह एक दिन इस शो का हिस्सा बनना चाहता था. इसे लेकर वह अपना सामान्य ज्ञान बढ़ाने में लगातार जुट गया. आखिरकार इसका सुखद नतीजा भी सामने आ ही गया. आज वेदांत 5 दिसंबर से शुरू होनेवाले कौन बनेगा करोड़पति जूनियर्स में हॉट सीट पर बैठने वाला झारखंड का पहला प्रतिभागी बनकर उभरा है.

वहीं, कौन बनेगा करोड़पति जूनियर्स के हॉट सीट तक पहुंचने पर वेंदात के दोस्त भी उसे घर आकर बधाई दे रहे हैं. दोस्तों का कहना है कि इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं. (Jamshedpur boy in KBC)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.