जम्मू: जम्मू जिले के खौड़ इलाके में गुरुवार को पुराने विवाद में एक व्यक्ति ने रिटायर जोनल शिक्षा अधिकारी (zonal education officer) की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. वहीं घटना में दो अन्य लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को स्थानीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र से मेडिकल कालेज अस्पताल जम्मू रेफर कर दिया गया. पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बताया जाता है कि खौड़ ब्लाक के अंतर्गत पड़ने वाले नारायणा गांव में रिटायर जोनल शिक्षा अधिकारी बाबू राम अपने खेत पर काम कर रहे थे. तभी वहां पर अशोक कुमार पहुंचा और उसने बाबू राम पर हमला कर दिया. इससे बाबू राम लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े. वहीं उनको बचाने आई गांव की एक महिला सीता देवी पर भी अशोक ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. इतना ही नहीं अशोक ने सड़क किनारे खड़े एक दुकानदार विनीत कुमार पर हमला कर उसे घायल कर दिया.
हमला करने वाले अशोक कुमार को मानसिक रूप स विक्षिप्त बताया जा रहा है. फिलहाल घटना से गांव में दहशत का माहौल है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, वहां बाबू राम को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं दो घायलों को जम्मू रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें - तेलंगाना: पुलिस ने किया फर्जी शस्त्र लाइसेंस रैकेट का भंडाफोड़, सात आरोपी गिरफ्तार