ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : NIA ने TRF के चार आतंकियों पर ₹ 10 लाख का इनाम घोषित किया

एनआईए (National Investigation Agency) ने जम्मू एवं कश्मीर में सक्रिय टीआरएफ (TRF) के चार आतंकवादियों पर 10 लाख रुपये के इनाम घोषित किया है. ये सभी आतंकी घाटी में लोगों की हत्याओं के अलावा अन्य मामलों में शामिल रहे हैं.

NIA
एनआईए (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 5:48 PM IST

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर में आतंक का पर्याय बने लश्कर-ए-तैयबा के हिट स्क्वाड द रजिस्टेंस फ्रंट टीआरएफ (TRF) के चार प्रमुख आतंकवादियों पर एनआईए (National Investigation Agency ) ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ये सभी आतंकवादी कश्मीर में लोगों की हत्याओं के अलावा टेरर फंडिंग सहित कई मामलों में शामिल रहे हैं. एनआईए को इन आतंकवादियों की तलाश है.

एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों की पहचान सलीम रहमानी उर्फ अबु साद और सैफुल्ला साजिद जट्ट उर्फ सज्जाद जट्ट पाकिस्तानी हैं. यह दोनों इस समय पाकिस्तान में ही हैं. अन्य दो आतंकी बासित अहमद डार व सज्जाद गुल उर्फ शेख साजिद कश्मीरी हैं. सज्जाद गुल श्रीनगर के एचएमटी इलाके का रहने वाला है और बीते कुछ साल से पाकिस्तान में है. साजिद जट्ट और सलीम रहमानी दोनों ही कश्मीर में सक्रिय रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें - एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में कई ठिकानों पर की छापेमारी

सज्जाद गुल प्रतिबंधित आतंकी ब्लाग द कश्मीर फाईटर्स का भी संचालक बताया जाता है. वह लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख आतंकियों में एक गिना जाता है और श्रीनगर में बीते चार साल के दौरान हुई विभिन्न नागरिक हत्याओं में उसका नाम आया है.

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर में आतंक का पर्याय बने लश्कर-ए-तैयबा के हिट स्क्वाड द रजिस्टेंस फ्रंट टीआरएफ (TRF) के चार प्रमुख आतंकवादियों पर एनआईए (National Investigation Agency ) ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ये सभी आतंकवादी कश्मीर में लोगों की हत्याओं के अलावा टेरर फंडिंग सहित कई मामलों में शामिल रहे हैं. एनआईए को इन आतंकवादियों की तलाश है.

एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों की पहचान सलीम रहमानी उर्फ अबु साद और सैफुल्ला साजिद जट्ट उर्फ सज्जाद जट्ट पाकिस्तानी हैं. यह दोनों इस समय पाकिस्तान में ही हैं. अन्य दो आतंकी बासित अहमद डार व सज्जाद गुल उर्फ शेख साजिद कश्मीरी हैं. सज्जाद गुल श्रीनगर के एचएमटी इलाके का रहने वाला है और बीते कुछ साल से पाकिस्तान में है. साजिद जट्ट और सलीम रहमानी दोनों ही कश्मीर में सक्रिय रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें - एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में कई ठिकानों पर की छापेमारी

सज्जाद गुल प्रतिबंधित आतंकी ब्लाग द कश्मीर फाईटर्स का भी संचालक बताया जाता है. वह लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख आतंकियों में एक गिना जाता है और श्रीनगर में बीते चार साल के दौरान हुई विभिन्न नागरिक हत्याओं में उसका नाम आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.