उन्नाव: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी. आतंकवादियों द्वारा एक बार फिर गैर स्थानीय मजदूर को निशाना बनाया गया है. मरने वाले मजदूर की पहचान उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद के मुकेश के तौर पर हुई है. मुकेश के मौत की सूचना पर घर में हड़कंप मच गया. इस आतंकी हमले के बाद सेना और पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने X ऑफिशियल हैंडल पर मजदूर के हत्या की जानकारी दी है. बताया गया है कि सोमवार को आतंकवादियों ने पुलवामा के तुमची नौपोरा इलाके में उत्तर प्रदेश के मजदूर मुकेश पर गोलीबारी की. इस गोलीबारी में मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा रविवार को श्रीनगर में पुलिस इंस्पेक्टर मसरूर वानी को भी तीन गोलियां मारकर घायल कर दिया था. मजदूर की मौत के बाद जम्मू कश्मीर के सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी है.
जम्मू-कश्मीर मजदूर की हत्या
मृतक मजदूर के भाई हरिराम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह 3 भाई है. उसका भाई मुकेश जम्मू कश्मीर के पुलवामा में करीब 5 माह पहले ईंट पथाई के काम से गया था. मुकेश उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव का रहने वाला था. मुकेश अपने परिजनों से रोजाना फोन पर बात किया करता था. सोमवार को उसके साथ काम करने वाले ने फोन पर बताया मुकेश की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. मुकेश की एक 19 साल की बेटी भी है. मामले की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया.
पुलिस इंस्पेक्टर को भी मारी गोलियां
बता दें कि जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के टारगेट किलिंग की वजह से हड़कंप मच गया है. आतंकवादियों ने मुकेश पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी. जम्मू कश्मीर के सुरक्षाबलों ने मजदूर की पहचान मुकेश कुमार के तौर पर की है. वहीं, गांव में मुकेश की मौत की सूचना पर मातम पसरा हुआ है. जानकारी के अनुसार आतंकवादी दो दिनों ने जम्मू कश्मीर में गोलीबारी कर रहे हैं. रविवार को भी आतंकवादियों ने श्रीनगर के ईदगाह इलाके में एक पुलिस इंस्पेक्टर को भी गोली मारकर घायल कर दिया था. हमले में पुलिस इंस्पेक्टर मसरूर वानी को तीन गोलिया लगी थी. वहीं सोमवार को एकबार फिर आतंकवादियों ने एक मजूदूर की भी गोली मारकर हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें- Kashmiri Pandit killed in Pulwama : कश्मीरी पंडित की हत्या के बाद गांववालों ने लगाए आतंक विरोधी नारे
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में 300 करोड़ के नार्को टेरर मॉड्यूल के तार उत्तराखंड से जुड़े, यहां बने थे फर्जी दस्तावेज, दो गिरफ्तार