श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सुरक्षाबलों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. दरअसल सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी कि लश्कर ए तैयबा (LeT)/टीआरएफ जैसे पाकिस्तान आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के इशारे पर ड्रोन के जरिए बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भेजने वाले हैं. ये हथियार आरएस पुरा अरनिया इलाके में भेजे जाने वाले थे.
इसकी जानकारी होने के आधार स्पेशल सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अरनिया इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और ड्रोन के जरिए गिराए गए हथियारों के तीन बक्से अरनिया के त्रेवा गांव से बरामद किए. जानकारी के मुताबिक ये तीनों बक्से ड्रोन के जरिए रात में गिराए गए थे.
इन चीजों की हुई बरामदगी
सुरक्षाबलों द्वारा बरामद की गई चीजों में 3 डेटोनेटर, 3 रिमोट नियंत्रित आईईडी, 3 बोतलें विस्फोटक, 1 बंडल कॉर्डटेक्स वायर, 2 टाइमर आईईडी, 1पिस्टल, 2 मैगजीन, 6 ग्रेनेड और 70 राउंड शामिल हैं. बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए जाने के बाद माना जा रहा है आतंकी किसी बड़े हमले की योजना बना रहे थे.
ये भी पढ़ें - लश्कर ए तैयबा का संदिग्ध आतंकी जम्मू कश्मीर में गिरफ्तार