ETV Bharat / bharat

महबूबा ने आतंकी शौकत के एनकाउंटर पर सवाल उठाए, सेना ने जारी की विस्तृत रिपोर्ट - terrorist Showkat Ahmad Sheikh

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के द्वारा आतंकवादी शौकत अहमद शेख की हत्या पर उठाए गए सवाल को लेकर जम्मू कश्मीर पुलिस ने विस्तृत रिपोर्ट जारी की है. पढ़िए पूरी खबर...

Mehbooba Mufti
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 2:49 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 20 जून को हुई मुठभेड़ को लेकर विस्तृत रिपोर्ट शेयर की है. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आतंकवादी शौकत अहमद शेख की हत्या पर सवाल उठाए थे, जिसके कुछ घंटों बाद ही यह रिपोर्ट सामने आई है. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, 'हमने पहले ही 20 जून को मुठभेड़ का विस्तृत प्रेस नोट जारी किया है, जिसमें आतंकवादी शौकत के साथ 3 विदेशी आतंकी मारे गए थे. इसके अलावा, आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों में उसकी संलिप्तता भी साझा की गई थी.'

जम्मू कश्मीर पुलिस का ट्वीट
जम्मू कश्मीर पुलिस का ट्वीट

मुफ्ती ने हिरासत में शौकत अहमद शेख की हत्या पर सवाल उठाए थे, जिसे पुलिस ने एक आतंकवादी बताया और 20 जून को कुपवाड़ा में एक मुठभेड़ में मारा गया. उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश के युवाओं से हिंसा से दूर रहने की भी अपील की. साथ ही मुफ्ती ने कहा, 'मैं युवाओं और माता-पिता से युवाओं को बंदूक उठाने से रोकने की अपील करती हूं. उन्हें (बलों को) आपको मारकर पैसा मिलता है. मैं उनसे बंदूक उठाना बंद करने का अनुरोध करती हूं.'

महबूबा ने कहा कि जम्मू कश्मीर उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहा है और आने वाले समय में उसे अपने युवाओं की जरूरत पड़ेगी. उन्होंने कहा, 'मैं रोज सुनती हूं कि तीन या चार युवक मारे गए हैं, जिसका मतलब है कि यहां स्थानीय भर्ती बढ़ गई है. माता-पिता और बच्चों से मेरा अनुरोध है कि वे अपनी जान बचाएं क्योंकि आपकी जान लेना उनके (सुरक्षा बलों के) लिए फायदे की चीज है. इसके लिए उन्हें (सुरक्षा बलों को) पैसे और पदोन्नति मिलती है.'

ये भी पढ़ें - महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर के युवाओं से आतंकवाद छोड़ने की अपील की

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 20 जून को हुई मुठभेड़ को लेकर विस्तृत रिपोर्ट शेयर की है. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आतंकवादी शौकत अहमद शेख की हत्या पर सवाल उठाए थे, जिसके कुछ घंटों बाद ही यह रिपोर्ट सामने आई है. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, 'हमने पहले ही 20 जून को मुठभेड़ का विस्तृत प्रेस नोट जारी किया है, जिसमें आतंकवादी शौकत के साथ 3 विदेशी आतंकी मारे गए थे. इसके अलावा, आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों में उसकी संलिप्तता भी साझा की गई थी.'

जम्मू कश्मीर पुलिस का ट्वीट
जम्मू कश्मीर पुलिस का ट्वीट

मुफ्ती ने हिरासत में शौकत अहमद शेख की हत्या पर सवाल उठाए थे, जिसे पुलिस ने एक आतंकवादी बताया और 20 जून को कुपवाड़ा में एक मुठभेड़ में मारा गया. उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश के युवाओं से हिंसा से दूर रहने की भी अपील की. साथ ही मुफ्ती ने कहा, 'मैं युवाओं और माता-पिता से युवाओं को बंदूक उठाने से रोकने की अपील करती हूं. उन्हें (बलों को) आपको मारकर पैसा मिलता है. मैं उनसे बंदूक उठाना बंद करने का अनुरोध करती हूं.'

महबूबा ने कहा कि जम्मू कश्मीर उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहा है और आने वाले समय में उसे अपने युवाओं की जरूरत पड़ेगी. उन्होंने कहा, 'मैं रोज सुनती हूं कि तीन या चार युवक मारे गए हैं, जिसका मतलब है कि यहां स्थानीय भर्ती बढ़ गई है. माता-पिता और बच्चों से मेरा अनुरोध है कि वे अपनी जान बचाएं क्योंकि आपकी जान लेना उनके (सुरक्षा बलों के) लिए फायदे की चीज है. इसके लिए उन्हें (सुरक्षा बलों को) पैसे और पदोन्नति मिलती है.'

ये भी पढ़ें - महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर के युवाओं से आतंकवाद छोड़ने की अपील की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.