श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को साइकिल रेस पैडल फॉर पीस का आयोजन किया. इसमें 2264 साइकिल सवारों ने भाग लिया, जिनमें काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं.
इस मौके पर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह (Director General of Police Dilbagh Singh) और अतिरिक्त गृह सचिव आरके गोयल (Additional Home Secretary RK Goyal) ने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे. दिलचस्प बात यह है कि इस दौड़ में हिस्सा लेने वाले सबसे कम उम्र के एथलीट की उम्र महज 2.5 साल थी और उन्हें भी पुरस्कार से नवाजा भी गया.
वहीं पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, '2014 से शांति दौड़ के लिए पेडल का आयोजन किया जा रहा है. आप देखिए हर साल लोग इस दौड़ की ओर आकर्षित हो रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'इस तरह के आयोजन पर्यावरण को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाते हैं. यह बच्चों को उग्रवाद, ड्रग्स और अन्य महामारियों से दूर रखता है. इससे उनका मनोबल भी बढ़ता है.' इस दौरान विजयी खिलाड़ी भी खुश दिखे और उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मेहनत और फोकस को दिया. उन्होंने आयोजन के लिए पुलिस को धन्यवाद दिया क्योंकि उनका मानना था कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल एथलीटों की मदद करते हैं बल्कि अन्य लोगों को भी खेल के प्रति आकर्षित करते हैं.
ये भी पढ़ें - अमित शाह 1 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाएंगे