श्रीनगर : सुरक्षा बलों और पुलिस ने मिलकर बडगाम में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LET) से जुड़े तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से आपत्तिजनक सामग्री व गोला बारूद बरामद किया गया है. इनको बडगाम जिले के खानसाहब इलाके से गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार किए गए आतंकी सहयोगियों की पहचान कैसर अहमद डार पुत्र गुलाम नबी डार, ताहिर अहमद डार पुत्र गुलाम नबी डार और आकिब राशेद गनी पुत्र राशेद गनी के रूप में की गई है. ये सभी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं. इनके कब्जे से एक चीनी ग्रेनेड, दो मैगजीन और 57 जिंदा राउंड सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. बरामद सामग्रियों को जांच के लिए भेजा गया है.
पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार आराेेपी पाकिस्तान स्थित आतंकी आकाओं के इशारे पर हथियारों और गोला-बारूद की सीमा पार तस्करी में शामिल थे और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए इसे लश्कर के आतंकवादियों को वितरित करते थे.
बता दें कि इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बारामूला के आजादगंज इलाके में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपियों के पास से हथियार गोला-बारूद भी बरामद किए गए थे. इस बारे में एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया था कि दोनों को नाका चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया. उनके खिलाफ यूए (पी) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. उनके कब्जे से एक पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन, चार राउंड गोलियां और एक ग्रेनेड बरामद किया गया था.
ये भी पढ़ें - बारामूला में LeT के 2 हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद