ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों के दो सहयोगियों को किया गिरफ्तार - बारामूला जिला

जम्मू-कश्मीर के बारामूला और बडगाम जिलों में अलग-अलग अभियानों में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादी के साथियों को गिरफ्तार किया है.

एक और गाइड गिरफ्तार
एक और गाइड गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 8:46 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला और बडगाम जिलों में अलग-अलग अभियानों में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी के दो साथियों (Terrorists Associates) को गिरफ्तार किया है. इसमें एक के पास से विस्फोटक पदार्थ व आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. एक आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा बताया जाता है, वहीं दूसरे की पहचान गाइड के रूप में की गई है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले दो जुलाई को चार युवक उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा को पार कर पाकिस्तान जाने की कोशिश में थे. इसी दौरान पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया था. उन्होंने बताया कि पुलिस के सूचना मिली थी कि उरी के गौहल्लन का रहने वाला परवेज अहमद गाइड का काम करता है और वह तीन स्थानीय लोगों को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भेजने की कोशिश कर रहा है. इसके पुलिस ने कार्रवाई कर चारों को पकड़ लिया था.

पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान परवेज ने एक अन्य गाइड दुदरान बोनियार निवासी अकली शेख के बेटे मोहम्मद मजलून शेख के भी शामिल होने की जानकारी दी. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोहम्मद मजलून के पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद करने के अलावा उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के साथ ही आगे की जांच जारी है.

वहीं पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि बडगाम में पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LET) से जुड़े एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया और उसके पास से विस्फोटक पदार्थ सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की. उन्होंने कहा कि पुलिस ने रेलवे क्रॉसिंग के पास अर्चनाधरमा मागम में एक संदिग्ध व्यक्ति को एक बैग लेकर जाते देखा.

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एलओसी पार करने का प्रयास कर रहे चार युवक गिरफ्तार

इस पर नाका पार्टी ने जब उसकी जांच की कोशिश की तो वह भागने लगा, हालांकि उसे पकड़ लिया गया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पट्टन निवासी दानिश अहमद डार के रूप में हुई. उसके बैग से तलाशी के दौरान 1.2 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ और दो इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर बरामद किए गए.

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार व्यक्ति वास्तव में एक आतंकवादी सहयोगी था जो बडगाम के विभिन्न इलाकों में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों को रसद और अन्य सामग्री सहायता प्रदान कर रहा था.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला और बडगाम जिलों में अलग-अलग अभियानों में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी के दो साथियों (Terrorists Associates) को गिरफ्तार किया है. इसमें एक के पास से विस्फोटक पदार्थ व आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. एक आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा बताया जाता है, वहीं दूसरे की पहचान गाइड के रूप में की गई है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले दो जुलाई को चार युवक उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा को पार कर पाकिस्तान जाने की कोशिश में थे. इसी दौरान पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया था. उन्होंने बताया कि पुलिस के सूचना मिली थी कि उरी के गौहल्लन का रहने वाला परवेज अहमद गाइड का काम करता है और वह तीन स्थानीय लोगों को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भेजने की कोशिश कर रहा है. इसके पुलिस ने कार्रवाई कर चारों को पकड़ लिया था.

पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान परवेज ने एक अन्य गाइड दुदरान बोनियार निवासी अकली शेख के बेटे मोहम्मद मजलून शेख के भी शामिल होने की जानकारी दी. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोहम्मद मजलून के पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद करने के अलावा उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के साथ ही आगे की जांच जारी है.

वहीं पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि बडगाम में पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LET) से जुड़े एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया और उसके पास से विस्फोटक पदार्थ सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की. उन्होंने कहा कि पुलिस ने रेलवे क्रॉसिंग के पास अर्चनाधरमा मागम में एक संदिग्ध व्यक्ति को एक बैग लेकर जाते देखा.

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एलओसी पार करने का प्रयास कर रहे चार युवक गिरफ्तार

इस पर नाका पार्टी ने जब उसकी जांच की कोशिश की तो वह भागने लगा, हालांकि उसे पकड़ लिया गया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पट्टन निवासी दानिश अहमद डार के रूप में हुई. उसके बैग से तलाशी के दौरान 1.2 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ और दो इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर बरामद किए गए.

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार व्यक्ति वास्तव में एक आतंकवादी सहयोगी था जो बडगाम के विभिन्न इलाकों में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों को रसद और अन्य सामग्री सहायता प्रदान कर रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.