श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी पकड़ा गया है. उसका नाम आदिल आह डार है और वह ट्रेन्ज का रहने वाला है. 30 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के जवानों की संयुक्त अभियान के दौरान मोहंदपुर में उसे पकड़ा गया था. उसके कब्जे से एक चीनी पिस्तौल और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं. उसे आगे की जांच के लिए इमाम साहिब थाना को सौंप दिया गया है.
वहीं, चक केलर में दो आतंकवादी गौहर मंजूर और आकिब हुसैन नंदा को भी सेना के जवानों ने गिरफ्तार किया है. दोनों आतंकी पुलवामा के द्रबगाम के रहने वाले हैं. उनके कब्जे से जंगी सामान बरामद किये गये हैं. उन्हें केरल थाने को सौंप दिया गया है.