श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को श्रीनगर में बकरीद से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए हजरतबल दरगाह का दौरा किया. ईद रविवार को मनाई जाएगी. उपराज्यपाल के साथ जम्मू-कश्मीर के वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष दरख्शां अंद्राबी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि 10 जुलाई को बकरीद है. इसकी तैयारियों का जायजा पहले ही प्रमुख सचिव ने ले लिया है और आज स्वयं भी यहां यहां व्यवस्थाओं का जायजा लेने आए हैं.
![श्रीनगर में हजरतबल दरगाह पहुंचे एलजी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-lg1657191650117-62_0707email_1657191662_622.jpg)
उन्होंने कहा, 'यहां सफाई, बिजली, पानी की उपलब्धता और अगर बारिश हो जाए तो प्रशासन इस पर क्या कर सकता है, इसके लिए प्रशासन ने योजना बनाई है. मैं उम्मीद करता हूं कि 10 जुलाई को लोग अच्छे से नमाज अदा कर पाएंगे.'
![श्रीनगर में हजरतबल दरगाह में व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे मनोज सिन्हा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-lg1657191650120-53_0707email_1657191662_700.jpg)
अधिकारियों ने बताया कि सिन्हा ने प्रसिद्ध डल झील के सामने स्थित पवित्र दरगाह में ईद की नमाज अदा करने वाले नमाजियों के लिए बिजली, साफ-सफाई और पानी की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की. अधिकारी ने बताया कि उपराज्यपाल ने प्रशासन से रविवार को होने वाली बारिश के पूर्वानुमान की स्थिति में सभी ज़रूरी इंतजाम करने को भी कहा.
![श्रीनगर में हजरतबल दरगाह में व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे मनोज सिन्हा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-lg1657191650121-62_0707email_1657191662_272.jpg)
सिन्हा ने ट्विटर पर कहा कि यह त्योहार लोगों को दयालुता, परोपकार और मानवता की भलाई के लिए काम करना सिखाता है. उन्होंने लिखा, 'हजरतबल दरगाह में जियारत की. ईद-उल-जुहा के शुभ अवसर के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की, यह (त्योहार) लोगों को दयालु, परोपकारी बनने व मानवता की भलाई के लिए कार्य करना सिखाता है. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लोगों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की.'