श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से एक दुखद घटना सामने आई है. यहां एक शिक्षक की मौत की खबर सुनने के बाद नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले उनके छात्र की सदमे में आकर मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात कुलगाम के दादीपुरा (Didipura) इलाके के एक स्थानीय टीचर (लेक्चरर) मैसर अहमद को सीने में दर्द उठा था जिसके बाद उसे कुलगाम अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- इलाके में शोक की लहर
शिक्षक की मौत की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी और मोहल्ले की महिलाएं जोर जोर से रोने लगी. जिसके बाद शिक्षक के पड़ोस में रहने वाले 9वीं के छात्र समीर अहमद वानी ने जब यह दृश्य देखा तो इसे देखकर उसकी भी मौत हो गई. जिसके बाद शनिवार सुबह शिक्षक और छात्र दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें, सूदखोरों से परेशान शिक्षक ने की खुदकुशी, मौत से पहले बनाया था वीडियो
छात्र और शिक्षक दोनों की मौत के बाद गांव में हर किसी की आंखें नम हैं. गांव में शोक की लहर है. वहीं, लेक्चरर के पिता ने कहा कि उनका बेटा बहुत मेहनती और अच्छा इंसान था. उसने अपने छात्रों की कभी उपेक्षा नहीं की और अपने पेशे के प्रति वह बहुत समर्पित थे.
उन्होंने आगे बताया कि जदीपुरा इलाके की एक छात्रा को भी हादसे की खबर सुनकर दिल का दौरा पड़ा है और उसे श्रीनगर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.