राजौरी/जम्मू : जम्मू-कश्मीर के राजौरी में रविवार को उन चार सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित की गई, जो नजदीकी पुंछ जिले में आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में शहीद हो गए थे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि मौके से फरार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए घटनास्थल के पास तलाशी अभियान जारी है, जबकि रविवार को दूसरे दिन भी दोनों जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहीं.
-
#WATCH | J&K: Northern Army Commander Lt Gen Upendra Dwivedi lays wreaths and pays tribute to Army personnel who lost their lives during the Rajouri terrorist attack, in Rajouri pic.twitter.com/gAKGfwGwI1
— ANI (@ANI) December 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | J&K: Northern Army Commander Lt Gen Upendra Dwivedi lays wreaths and pays tribute to Army personnel who lost their lives during the Rajouri terrorist attack, in Rajouri pic.twitter.com/gAKGfwGwI1
— ANI (@ANI) December 24, 2023#WATCH | J&K: Northern Army Commander Lt Gen Upendra Dwivedi lays wreaths and pays tribute to Army personnel who lost their lives during the Rajouri terrorist attack, in Rajouri pic.twitter.com/gAKGfwGwI1
— ANI (@ANI) December 24, 2023
उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी की अगुवाई में एक सैन्य शिविर में नायक बीरेंद्र सिंह, नायक करण कुमार, राइफलमैन गौतम कुमार और राइफलमैन चंदन कुमार को पुष्पांजलि अर्पित की गई.
-
#WATCH | J&K: Mortal remains of the four Army personnel who lost their lives during the Rajouri terrorist attack taken via helicopter from Rajouri to Jammu. pic.twitter.com/L3NVvpgFUy
— ANI (@ANI) December 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | J&K: Mortal remains of the four Army personnel who lost their lives during the Rajouri terrorist attack taken via helicopter from Rajouri to Jammu. pic.twitter.com/L3NVvpgFUy
— ANI (@ANI) December 24, 2023#WATCH | J&K: Mortal remains of the four Army personnel who lost their lives during the Rajouri terrorist attack taken via helicopter from Rajouri to Jammu. pic.twitter.com/L3NVvpgFUy
— ANI (@ANI) December 24, 2023
जम्मू स्थित व्हाइट-नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन, राजौरी के उपायुक्त विकास कुंदल, राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमृतपाल सिंह और सेना के अन्य अधिकारियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की.
लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने इस दौरान शहीद सैनिकों के परिजनों से बातचीत भी की। बाद में, सैनिकों के पार्थिव शरीरों को उत्तराखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में उनके गृहनगर भेज दिया गया.
पुंछ जिले में गुरुवार को सैन्यकर्मियों को ले जा रहे वाहनों पर सुरनकोट थाना क्षेत्र में ढेरा की गली और बुफलियाज के बीच धत्यार मोड़ पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में चार सैनिक शहीद हो गए थे.
सेना ने पुंछ में तीन नागरिकों की मौत की जांच के दिए आदेश : उधर, सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में तीन नागरिकों की मौत की गहन आंतरिक जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले से परिचित लोगों ने रविवार को यह जानकारी दी. ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं कि इन तीन लोगों की सेना की हिरासत में मौत हुई है. पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया है.
पुंछ में 21 दिसंबर को अज्ञात आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में सेना के चार जवानों की हत्या के मद्देनजर सेना ने कथित तौर पर तीन नागरिकों को पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में ले लिया था. यह तीनों नागरिक 22 दिसंबर को मृत पाए गए थे. इन लोगों के रिश्तेदारों और नेताओं ने आरोप लगाया है कि तीनों की मौत हिरासत में यातना के कारण हुई. सेना ने इस हमले के सिलसिले में आठ लोगों को अपनी हिरासत में लिया था.
इस मामले से परिचित लोगों ने कहा कि मानक संचालन प्रक्रिया के हिस्से के रूप में नागरिकों की मौत की गहन जांच का आदेश दिया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस भी नागरिकों की मौतों की जांच कर रही है. सेना ने शनिवार को कहा कि वह जांच जारी रखने में पूर्ण रूप से समर्थन और सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें |