हैदराबाद : जम्मू-कश्मीर और केरल में वीकेंड लॉकडाउन/ कर्फ्यू के कारण शनिवार को सड़कें और बाजारें सुनसान नजर आ रही हैं. जम्मू-कश्मीर प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं.
श्रीनगर में वीकेंड कर्फ्यू के कारण दुकानें बंद हैं और केवल आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं की अनुमति दी गई है.
केरल में सप्ताहांत तालाबंदी के कारण सड़कें सुनसान नजर आ रही हैं. राज्य के कोट्टायम जिले से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें वीकेंड लॉकडाउन का असर साफ दिख रहा है. केरल में 12 और 13 जून को लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा.
70 दिन में कोरोना के सबसे कम मामले
देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 84,332 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो 70 दिन में सबसे कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,93,59,155 हो गए हैं. इस महामारी से 4,002 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 3,67,081 पर पहुंच गई है.
उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 10,80,690 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.68 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 95.07 प्रतिशत हो गई है.
मंत्रालय ने बताया कि भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 63 दिन के बाद 11 लाख से कम है जबकि 24 घंटों में आए 84,332 नए मामले 70 दिनों में सबसे कम हैं. शुक्रवार को कोरोना वायरस के लिए 20,44,131 नमूनों की जांच की गई. इसी के साथ अब तक कुल 37,42,42,384 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें- आधे से ज्यादा कम हुई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की कीमत : सरकार
मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण की दैनिक दर 4.39 प्रतिशत दर्ज की गई. यह लगातार 19वें दिन 10 प्रतिशत से कम रही है. साप्ताहिक संक्रमण दर भी गिरकर 4.94 प्रतिशत हो गई है.