नई दिल्ली: तुर्की निर्मित पिस्तौल कैनिक-टीपी9 जम्मू-कश्मीर (जम्मू-कश्मीर) में सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ा सिरदर्द बन गई है, क्योंकि इस क्षेत्र में हाईब्रिड और कट्टर आतंकवादी लक्षित हत्या के लिए इस हल्की पिस्तौल का उपयोग कर रहे हैं. पिछले कुछ हफ्तों में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई मुठभेड़ों और गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के पास से काफी संख्या में कैनिक-टीपी9 पिस्तौलें बरामद की गई हैं.
सुरक्षा प्रतिष्ठान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को ईटीवी भारत को बताया कि इस साल अब तक आतंकवादियों के पास से तुर्की की 25 से अधिक पिस्तौलें बरामद की जा चुकी हैं. अधिकारी ने कहा, 'चूंकि यह हल्की और आसानी से संभाली जा सकने वाली पिस्तौल होती है, इसलिए आतंकवादी अब तुर्की की इस पिस्तौल का अक्सर इस्तेमाल कर रहे हैं और यह लक्ष्य को लगभग सटीक रूप से भेदती है.'
पिछले तीन हफ्तों में कश्मीर में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में, एक आतंकवादी मारा गया और दूसरे ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) को सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके कब्जे से एक कैनिक-टीपी9 पिस्टल सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. अधिकारी का कहना है 'चीन में बने हथियारों की आपूर्ति के अलावा, पाकिस्तान में राज्य के तत्व आतंकवादियों को तुर्की निर्मित पिस्तौल भी प्रदान कर रहे हैं.'
आंकड़ों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में इस वर्ष सुरक्षा एजेंसियों द्वारा 52 विदेशी आतंकवादियों और 126 स्थानीय आतंकवादियों सहित 178 आतंकवादियों को मार गिराया गया है. अधिकारी ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में अभी भी कम से कम 135 आतंकवादी सक्रिय हैं. कुल सक्रिय आतंकवादियों में से 53 स्थानीय और 82 विदेशी आतंकवादी हैं. स्थानीय आतंकवादियों में हाइब्रिड आतंकवादी भी शामिल हैं.'
कम से कम 150 आतंकवादियों के भारत में घुसने की फिराक में होने की खुफिया रिपोर्ट के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. अधिकारी ने कहा, 'सर्दियों के दौरान, आतंकवादी और घुसपैठिए हमेशा भारत में घुसने की कोशिश करते हैं. इसलिए, सभी सुरक्षा एजेंसियों को अधिकतम अलर्ट पर रखा गया है.'
पढ़ें: देहरादून IMA POP: 69 ACC कैडेट्स को मिली ग्रेजुएट की उपाधि, POP में जनरल मनोज पांडे होंगे चीफ गेस्ट
खुफिया रिपोर्ट के अनुसार पीओके और नियंत्रण रेखा (एलओसी) के आसपास के क्षेत्रों में कम से कम 300 सक्रिय आतंकी शिविर हैं. सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि आतंकी सुरंगों के जरिए भारत में घुसने की कोशिश जरूर करेंगे. कुछ महीने पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को भारत-पाकिस्तान सीमा के पास से एक बड़ी सुरंग का भी पता चला है.