ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : अखनूर सेक्टर में पाक सीमा के पास पकड़ा गया संदिग्ध कबूतर - पाक सीमा के पास

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर (akhnoor sector) में पाकिस्तान सीमा के पास एक कबूतर को पकड़ा है. इस कबूतर के पैराें में छल्ले बंधे हुए हैं जिस पर नंबर लिखे हुए हैं.

संदिग्ध कबूतर
संदिग्ध कबूतर
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 5:39 AM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर (akhnoor sector) में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तान की सीमा (pakistan border) के नजदीक के एक संदिग्ध कबूतर को पकड़ा. इस कबूतर के पैरों में नीले और पीले रंग के छल्ले बंधे हुए थे.

बीएसएफ के मुताबिक सफेद रंग के इस कबूतर को 1 सितंबर की शाम करीब 6:15 बजे पकड़ा गया था. कबूतर को पकड़ने वाले बीएसएफ के जवानों ने पाया कि नीले रंग का छल्ला दाहिने पैर पर है और उस पर नंबर 0315-7827659 लिखा हुआ है, इसी तरह बाएं पैर में पीले रंग के छल्ले में ओके लिखा हुआ है. मामले में जांच की जा रही है.

इससे पहले मई में, कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) के करीब रहने वाले स्थानीय लोगों ने एक अपने पैर में एक अंगूठी पहने कबूतर को पकड़ा था. गुलाबी रंग से रंगे इस कबूतर को मन्यारी गांव के समीप पकड़ा गया था.

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र के रत्नागिरि में दुर्लभ अटलांटिक वालरस के दांत जब्त, तीन गिरफ्तार

इस संबंध में कठुआ के एसएसपी शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि हमें इस बात की जानकारी नहीं है कि कबूतर कहां से आया. लेकिन इसे भारतीय सीमा के अंदर पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि पकड़े गए कबूतर एक पैर में छल्ला पहने हुए है, जिस पर कुछ नंबर लिखे हैं.

वहीं पुलिस सूत्र का कहना है कि पाकिस्तान में जासूसी के लिए प्रशिक्षित होने वाला कबूतर एक अंगूठी पहने है, जिस पर नंबर लिखे हुए हैं. हालांकि पक्षियों की उड़ने की कोई सीमा निर्धारित नहीं होती है. यही वजह है कि प्रवासी पक्षी अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर दूर देशों से भारत में आते हैं लेकिन उनके पैरों में किसी तरह के छल्ले नहीं होते हैं. वहीं सीमा पर पकड़े गए कबूतर के पैर में छल्ले का पहना होना चिंता का कारण है.

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर (akhnoor sector) में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तान की सीमा (pakistan border) के नजदीक के एक संदिग्ध कबूतर को पकड़ा. इस कबूतर के पैरों में नीले और पीले रंग के छल्ले बंधे हुए थे.

बीएसएफ के मुताबिक सफेद रंग के इस कबूतर को 1 सितंबर की शाम करीब 6:15 बजे पकड़ा गया था. कबूतर को पकड़ने वाले बीएसएफ के जवानों ने पाया कि नीले रंग का छल्ला दाहिने पैर पर है और उस पर नंबर 0315-7827659 लिखा हुआ है, इसी तरह बाएं पैर में पीले रंग के छल्ले में ओके लिखा हुआ है. मामले में जांच की जा रही है.

इससे पहले मई में, कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) के करीब रहने वाले स्थानीय लोगों ने एक अपने पैर में एक अंगूठी पहने कबूतर को पकड़ा था. गुलाबी रंग से रंगे इस कबूतर को मन्यारी गांव के समीप पकड़ा गया था.

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र के रत्नागिरि में दुर्लभ अटलांटिक वालरस के दांत जब्त, तीन गिरफ्तार

इस संबंध में कठुआ के एसएसपी शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि हमें इस बात की जानकारी नहीं है कि कबूतर कहां से आया. लेकिन इसे भारतीय सीमा के अंदर पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि पकड़े गए कबूतर एक पैर में छल्ला पहने हुए है, जिस पर कुछ नंबर लिखे हैं.

वहीं पुलिस सूत्र का कहना है कि पाकिस्तान में जासूसी के लिए प्रशिक्षित होने वाला कबूतर एक अंगूठी पहने है, जिस पर नंबर लिखे हुए हैं. हालांकि पक्षियों की उड़ने की कोई सीमा निर्धारित नहीं होती है. यही वजह है कि प्रवासी पक्षी अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर दूर देशों से भारत में आते हैं लेकिन उनके पैरों में किसी तरह के छल्ले नहीं होते हैं. वहीं सीमा पर पकड़े गए कबूतर के पैर में छल्ले का पहना होना चिंता का कारण है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.