शोपियां (जम्मू-कश्मीर): जम्मू-कश्मीर पुलिस देश विरोधी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल की गई संपत्तियों को कुर्क करने का अभियान लगातार चला रही है. इसी क्रम में सोमवार को पुलिस ने हुशंगपोरा नागबल शोपियां में एक मकान को कुर्क कर सीज किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुशंगपोरा नाग बल शोपियां इलाके में पुलिस की एक टीम ने दो मंजिला मकान पर एक पोस्टर लगाकर इमारत को सील कर दिया है. नोटिस बोर्ड में लिखा है कि इस भवन का उपयोग देश विरोधी गतिविधियों के लिए किया गया है और इस संबंध में पहले ही दर्ज एफआईआर के तहत विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था और जांच के दौरान अब इस भवन को कुर्क कर दिया गया है.
पढ़ें: जम्मू कश्मीर : राजौरी में आईईडी की समय पर बरामदगी से बड़ा हादसा टला
अब इस मकान में बिना आधिकारिक अनुमति के कोई काम नहीं कराया जा सकेगा. आपको याद दिला दें कि पिछले साल अगस्त के महीने में, हुशंगपोरा इमाम साहिब इलाके में इस घर के पास सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन स्थानीय आतंकवादी मारे गए थे.