पुंछ : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर एक विस्फोट के दौरान भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सिपाही के वैद्य को नियंत्रण रेखा पर कृष्णा घाटी सेक्टर में अग्रिम चौकी पर तैनात किया गया था.
बताया कि एक विस्फोट के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गये और उन्हें एक चिकित्सा सुविधा में ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस अधिकारी के अनुसार मृतक के शव को अब पोस्टमार्टम के लिए उप जिला अस्पताल मेंढर भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीरः बांदीपोरा में आतंकियों व सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी, दो आतंकी ढेर
प्रवक्ता ने बताया कि सिपाही वैद्य हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के घुमारवीं गांव के रहने वाले थे. उनके परिवार में मां वनिता देवी हैं. उन्होंने कहा कि सिपाही कमल देव वैद्य एक बहादुर, अत्यधिक प्रेरक और ईमानदार सैनिक थे. उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति उनके समर्पण के लिए राष्ट्र हमेशा उनका ऋणी रहेगा.