ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर सरकार ने 5 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कीं, जानें क्यों - govt terminates services of five employees for terror links

जम्मू-कश्मीर सरकार ने बुधवार को अपने पांच सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त (Kashmir govt terminates services of five employees) कर दिया.

जम्मू-कश्मीर सरकार
जम्मू-कश्मीर सरकार
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 5:02 PM IST

जम्मू : जम्मू-कश्मीर सरकार (Jammu and Kashmir govt) ने बुधवार को अपने पांच सरकारी कर्मचारियों को आतंकियों से संबंध होने के कारण बर्खास्त (Kashmir govt terminates services of five employees) कर दिया. सक्षम प्राधिकारी द्वारा बुधवार को जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई है. आदेश में कहा गया है कि पांच कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त की जाती हैं.

पांच कर्मचारी - पुलवामा जिले के पुलिस कांस्टेबल तौसीफ अहमद मीर, श्रीनगर जिले के कंप्यूटर ऑपरेटर गुलाम हसन परे, अवंतीपोरा के स्कूल शिक्षक अर्शीद अहमद दास, बारामूला जिले के पुलिस कांस्टेबल शाहिद हुसैन राथर, कुपवाड़ा जिले के नसिरंग अर्दली शराफत अहमद खान को बर्खास्त कर दिया (govt terminates services of five employees for terror links) गया है.

पढ़ें : जम्मू में रोहिंग्या मुसलमान शरणार्थियों में खौफ

बता दें कि अतीत में भी, जम्मू-कश्मीर सरकार ने इसी कारण से अपने कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर चुकी हैं.

अपडेट जारी है...

जम्मू : जम्मू-कश्मीर सरकार (Jammu and Kashmir govt) ने बुधवार को अपने पांच सरकारी कर्मचारियों को आतंकियों से संबंध होने के कारण बर्खास्त (Kashmir govt terminates services of five employees) कर दिया. सक्षम प्राधिकारी द्वारा बुधवार को जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई है. आदेश में कहा गया है कि पांच कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त की जाती हैं.

पांच कर्मचारी - पुलवामा जिले के पुलिस कांस्टेबल तौसीफ अहमद मीर, श्रीनगर जिले के कंप्यूटर ऑपरेटर गुलाम हसन परे, अवंतीपोरा के स्कूल शिक्षक अर्शीद अहमद दास, बारामूला जिले के पुलिस कांस्टेबल शाहिद हुसैन राथर, कुपवाड़ा जिले के नसिरंग अर्दली शराफत अहमद खान को बर्खास्त कर दिया (govt terminates services of five employees for terror links) गया है.

पढ़ें : जम्मू में रोहिंग्या मुसलमान शरणार्थियों में खौफ

बता दें कि अतीत में भी, जम्मू-कश्मीर सरकार ने इसी कारण से अपने कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर चुकी हैं.

अपडेट जारी है...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.