ETV Bharat / bharat

J&K: दो अलग-अलग मुठभेड़ों में JeM के छह आतंकी ढेर, एक जवान शहीद - Encounter in Anantnag district

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और अनंतनाग जिलों में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने जैश ए मोहम्मद (JeM) के छह आतंकवादियों को मार गिराया है, जिसमें दो पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल हैं. वहीं, मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया है. वहीं तीन अन्य घायल बताए जा रहे हैं. हालांकि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

अनंतनाग जिले के दूरू इलाके में मुठभेड़
अनंतनाग जिले के दूरू इलाके में मुठभेड़
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 8:22 PM IST

Updated : Dec 30, 2021, 1:47 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच दो अलग-अलग मुठभेड़ों में दो पाकिस्तानी नागरिक समेत जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकवादी मारे गए, जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और अनंतनाग जिलों में यह मुठभेड़ हुईं. जैश के दो आतंकी पाकिस्तान का रहने वाला था. वहीं अन्य 4 मारे गए आतंकी स्थानीय थे.

नौगाम वेरीनाग मुठभेड़ में घायल हुए 19 राष्ट्रीय राइफल्स के लांस नायक सतबीर सिंह शहीद हो गए है. वह पंजाब के तरणतारन का रहने वाले थे.

वीडियो

मुठभेड़ के दौरान सेना के तीन और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान घायल हो गए. इनमें से एक जवान के शहीद होने की खबर है. अन्य तीन की हालत स्थिर बताई जा रही है. सेना ने मुठभेड़ स्थल से एम4 और चार एके47 राइफल बरामद किया है. यह जानकारी आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने दी है.

12
लांस नायक सतबीर सिंह हुए शहीद

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकियों की मौजूदगी के बारे में मिली खुफिया सूचना के आधार पर कुलगाम जिले के मीरहमा क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया और इस दौरान आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके साथ मुठभेड़ शुरू हो गयी. इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए.

11
आतंकी उजैर अहमद

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि अनंतनाग और कुलगाम में हुई मुठभेड़ों में प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकवादी मारे गए. इनमें से चार की पहचान हुई है, जिसमें दो पाकिस्तानी और दो स्थानीय आतंकवादी हैं. अन्य दो आतंकियों की पहचान की जा रही है.

मारे गए आतंकवादियों की पहचान त्राल निवासी मोहम्मद शफी डार, मिरहमा निवासी उजैर अहमद के रूप में हुई है. दोनों ही प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से ताल्लुक रखता था.

इससे पहले, कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा था कि कुलगाम में हुई मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य थे. इनके पास से एक एम-4 जबकि दो एके-47 राइफलें भी बरामद की गयी हैं. सुरक्षाबलों के लिए यह एक बड़ी कामयाबी है.

दूसरी मुठभेड़ अनंतनाग जिले के दूरु के नौगांम शाहबाद में सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान हुई. उन्होंने कहा कि गोलीबारी के दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अनंतनाग के दूरु क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरता देख सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. पहले सुरक्षा बलों ने छिपे आतंकियों को आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन वे नहीं माने और फायरिंग जारी रखी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर

बता दें कि तीन दिन पहले भी अनंतनाग में एक मुठभेड़ हुई थी. उस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था. जिसकी पहचान फहीम भट के रूप में हुई थी, जो कादीपोरा इलाके का रहने वाला था. जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक फहीम आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू एंड कश्मीर (ISJK) से जुड़ा था और बिजबेहरा पुलिस स्टेशन के एएसआई मोहम्मद अशरफ की हत्या में शामिल था.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच दो अलग-अलग मुठभेड़ों में दो पाकिस्तानी नागरिक समेत जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकवादी मारे गए, जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और अनंतनाग जिलों में यह मुठभेड़ हुईं. जैश के दो आतंकी पाकिस्तान का रहने वाला था. वहीं अन्य 4 मारे गए आतंकी स्थानीय थे.

नौगाम वेरीनाग मुठभेड़ में घायल हुए 19 राष्ट्रीय राइफल्स के लांस नायक सतबीर सिंह शहीद हो गए है. वह पंजाब के तरणतारन का रहने वाले थे.

वीडियो

मुठभेड़ के दौरान सेना के तीन और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान घायल हो गए. इनमें से एक जवान के शहीद होने की खबर है. अन्य तीन की हालत स्थिर बताई जा रही है. सेना ने मुठभेड़ स्थल से एम4 और चार एके47 राइफल बरामद किया है. यह जानकारी आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने दी है.

12
लांस नायक सतबीर सिंह हुए शहीद

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकियों की मौजूदगी के बारे में मिली खुफिया सूचना के आधार पर कुलगाम जिले के मीरहमा क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया और इस दौरान आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके साथ मुठभेड़ शुरू हो गयी. इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए.

11
आतंकी उजैर अहमद

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि अनंतनाग और कुलगाम में हुई मुठभेड़ों में प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकवादी मारे गए. इनमें से चार की पहचान हुई है, जिसमें दो पाकिस्तानी और दो स्थानीय आतंकवादी हैं. अन्य दो आतंकियों की पहचान की जा रही है.

मारे गए आतंकवादियों की पहचान त्राल निवासी मोहम्मद शफी डार, मिरहमा निवासी उजैर अहमद के रूप में हुई है. दोनों ही प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से ताल्लुक रखता था.

इससे पहले, कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा था कि कुलगाम में हुई मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य थे. इनके पास से एक एम-4 जबकि दो एके-47 राइफलें भी बरामद की गयी हैं. सुरक्षाबलों के लिए यह एक बड़ी कामयाबी है.

दूसरी मुठभेड़ अनंतनाग जिले के दूरु के नौगांम शाहबाद में सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान हुई. उन्होंने कहा कि गोलीबारी के दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अनंतनाग के दूरु क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरता देख सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. पहले सुरक्षा बलों ने छिपे आतंकियों को आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन वे नहीं माने और फायरिंग जारी रखी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर

बता दें कि तीन दिन पहले भी अनंतनाग में एक मुठभेड़ हुई थी. उस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था. जिसकी पहचान फहीम भट के रूप में हुई थी, जो कादीपोरा इलाके का रहने वाला था. जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक फहीम आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू एंड कश्मीर (ISJK) से जुड़ा था और बिजबेहरा पुलिस स्टेशन के एएसआई मोहम्मद अशरफ की हत्या में शामिल था.

Last Updated : Dec 30, 2021, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.