ETV Bharat / bharat

जामिया के छात्रों ने बनाई शानदार डिजाइन, जीता गोल्डेन बैज - किफायती गर्ल्स टॉयलेट डिजाइन

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर एंड एकिस्टिक्स के छात्रों ने हिंदवेअर और नासा (नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्टूडेन्ट्स ऑफ आर्किटेक्चर) द्वारा आयोजित ‘डिजाइन हर फ्यूचर‘ नामक राष्ट्रीय डिजाइन प्रतियोगिता में ‘गोल्डन बैज‘ जीता है. छात्रों की इस कामयाबी पर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर एंड एकिस्टिक्स ने बधाई दी. पढ़ें रिपोर्ट

student creation
student creation
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 2:02 PM IST

नई दिल्ली : जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर एंड एकिस्टिक्स के छात्रों ने हिंदवेअर और नासा ( नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्टूडेन्ट्स ऑफ आर्किटेक्चर ) द्वारा आयोजित ‘डिजाइन हर फ्यूचर‘ नामक राष्ट्रीय डिजाइन प्रतियोगिता में ‘गोल्डन बैज‘ जीता है. प्रतियोगिता में आर्किटेक्चर के छात्रों को किफायती गर्ल्स टॉयलेट डिजाइन करने की चुनौती दी गई थी.

हिंदवेअर और नासा की प्रतियोगिता जीती

इस चुनौती में देशभर के लिए ऐसे प्रोटोटाइप गर्ल्स टाॅयलट डिजाइन करने थे, जो किफायती, इनोवेटिव, मॉडुलर और सस्टेनबल हों. विजेताओं के इस डिजाइन को हिंदवेअर देश भर में बनावाएगा. साथ ही विजेता टीम के छात्रों को इस निमार्ण के दौरान कंपनी के प्रोफेशनल्स के साथ काम करने का अवसर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-कॉलेज ईयर एंडर: कोरोना की मार पड़ी डीयू पर भारी, पढ़ाई से लेकर प्रदर्शन सबकुछ हुआ ऑनलाइन

जामिया के छात्रों की जिस टीम ने यह गोल्डन बैज जीता है, उसमें बी.आर्क के तीसरे साल के छात्र अभिषेक धर, अभिमन्यु मदान, फरहान काशिफ जिलानी और मुर्तजा अमीर शामिल हैं.

नई दिल्ली : जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर एंड एकिस्टिक्स के छात्रों ने हिंदवेअर और नासा ( नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्टूडेन्ट्स ऑफ आर्किटेक्चर ) द्वारा आयोजित ‘डिजाइन हर फ्यूचर‘ नामक राष्ट्रीय डिजाइन प्रतियोगिता में ‘गोल्डन बैज‘ जीता है. प्रतियोगिता में आर्किटेक्चर के छात्रों को किफायती गर्ल्स टॉयलेट डिजाइन करने की चुनौती दी गई थी.

हिंदवेअर और नासा की प्रतियोगिता जीती

इस चुनौती में देशभर के लिए ऐसे प्रोटोटाइप गर्ल्स टाॅयलट डिजाइन करने थे, जो किफायती, इनोवेटिव, मॉडुलर और सस्टेनबल हों. विजेताओं के इस डिजाइन को हिंदवेअर देश भर में बनावाएगा. साथ ही विजेता टीम के छात्रों को इस निमार्ण के दौरान कंपनी के प्रोफेशनल्स के साथ काम करने का अवसर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-कॉलेज ईयर एंडर: कोरोना की मार पड़ी डीयू पर भारी, पढ़ाई से लेकर प्रदर्शन सबकुछ हुआ ऑनलाइन

जामिया के छात्रों की जिस टीम ने यह गोल्डन बैज जीता है, उसमें बी.आर्क के तीसरे साल के छात्र अभिषेक धर, अभिमन्यु मदान, फरहान काशिफ जिलानी और मुर्तजा अमीर शामिल हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.