ETV Bharat / bharat

UP GIS-2023: जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का दावा, ऑस्ट्रेलिया से 9 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव - जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

राजधानी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (Global Investors Summit 2023) की शुरुआत हो चुकी है. शनिवार को समिट के दौरान कंट्री पार्टनर ऑस्ट्रेलिया के साथ आयोजित सत्र में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे.

UP GIS-2023
UP GIS-2023
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 6:15 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान शनिवार को कंट्री पार्टनर ऑस्ट्रेलिया के साथ आयोजित सत्र में बतौर मुख्य अतिथि कहा कि 'इस समय में ऑस्ट्रेलिया की ओर से नौ हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. जिनसे उत्तर प्रदेश के हजारों युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंध मजबूत होंगे. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश इस समय निवेश के लिए पारदर्शी नीतियां हैं. इसलिए निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है. वे खुलकर उत्तर प्रदेश में इन्वेस्ट करें. उनको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी.'

ि
कंट्री पार्टनर ऑस्ट्रेलिया के साथ आयोजित सत्र में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने हिस्सा लिया.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आयोजित सत्र में ऑस्ट्रेलिया और उत्तर प्रदेश के संबंधों पर जमकर चर्चा की गई. भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश उनको निवेश का बेहतरीन अवसर दे रहा है. भारत से हमारे संबंध बहुत पुराने हैं. बहुत सारे भारतीय ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश के साथ उनके यह नए संबंध दूरगामी होंगे.' स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 'दुनिया के सबसे प्रगतिशील और विकसित देशों में से एक ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सम्मान दिया है. सुरक्षा, पर्यावरण और जलशक्ति में आस्ट्रेलिया से मदद मिलेगी. उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए आपकी मदद की बहुत जरूरत है.'

उन्होंने कहा कि 'हमारी केंद्र और राज्य की सरकारों में पारदर्शिता के लिए रात दिन में काम हुआ है. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनका कोई परिवार वाला कोई आर्थिक मदद नहीं ले सकता है. यही देश उनका परिवार है. देश में अमूल चूल परिवर्तन आया है. उत्तर प्रदेश के लोग कर्तव्यनिष्ठ हैं. योगी-मोदी सरकार आपके पीछे ख़डी रहेगी. करीब 32 लाख करोड़ का प्रस्ताव आया है. इस मौके पर indo-australian चेंबर ऑफ कॉमर्स की मॉडरेटर पेटुला थॉमस इक्विटी इंडिया के हेड संदीप भाटिया, टाटा ब्लूस्कोप स्टील के मैनेजिंग डायरेक्टर अनूप त्रिवेदी ने भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों पर अपनी बात रखी.

यह भी पढ़ें : UP Global Investors Summit 2023: तस्वीरों के जरिए देखिए इन्वेस्टर समिट की झलकियां

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान शनिवार को कंट्री पार्टनर ऑस्ट्रेलिया के साथ आयोजित सत्र में बतौर मुख्य अतिथि कहा कि 'इस समय में ऑस्ट्रेलिया की ओर से नौ हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. जिनसे उत्तर प्रदेश के हजारों युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंध मजबूत होंगे. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश इस समय निवेश के लिए पारदर्शी नीतियां हैं. इसलिए निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है. वे खुलकर उत्तर प्रदेश में इन्वेस्ट करें. उनको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी.'

ि
कंट्री पार्टनर ऑस्ट्रेलिया के साथ आयोजित सत्र में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने हिस्सा लिया.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आयोजित सत्र में ऑस्ट्रेलिया और उत्तर प्रदेश के संबंधों पर जमकर चर्चा की गई. भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश उनको निवेश का बेहतरीन अवसर दे रहा है. भारत से हमारे संबंध बहुत पुराने हैं. बहुत सारे भारतीय ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश के साथ उनके यह नए संबंध दूरगामी होंगे.' स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 'दुनिया के सबसे प्रगतिशील और विकसित देशों में से एक ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सम्मान दिया है. सुरक्षा, पर्यावरण और जलशक्ति में आस्ट्रेलिया से मदद मिलेगी. उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए आपकी मदद की बहुत जरूरत है.'

उन्होंने कहा कि 'हमारी केंद्र और राज्य की सरकारों में पारदर्शिता के लिए रात दिन में काम हुआ है. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनका कोई परिवार वाला कोई आर्थिक मदद नहीं ले सकता है. यही देश उनका परिवार है. देश में अमूल चूल परिवर्तन आया है. उत्तर प्रदेश के लोग कर्तव्यनिष्ठ हैं. योगी-मोदी सरकार आपके पीछे ख़डी रहेगी. करीब 32 लाख करोड़ का प्रस्ताव आया है. इस मौके पर indo-australian चेंबर ऑफ कॉमर्स की मॉडरेटर पेटुला थॉमस इक्विटी इंडिया के हेड संदीप भाटिया, टाटा ब्लूस्कोप स्टील के मैनेजिंग डायरेक्टर अनूप त्रिवेदी ने भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों पर अपनी बात रखी.

यह भी पढ़ें : UP Global Investors Summit 2023: तस्वीरों के जरिए देखिए इन्वेस्टर समिट की झलकियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.