म्यूनिख: म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन (Munich Security Conference) में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को जर्मनी पहुंचे जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर अमेरिका के दृष्टिकोण पर मैटिस के विचार की सराहना की. जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा कि एमएससी 2022 में पूर्व अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के साथ वार्ता का मौका मिला. राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर अमेरिका के दृष्टिकोण पर उनके विचारों की सराहना करता हूं.
म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में यूक्रेन को लेकर नाटो देशों और रूस के बीच बढ़ते तनाव पर व्यापक विचार-विमर्श होने की संभावना है. विदेश मंत्री ने सिंगापुर के रक्षा मंत्री एनजी इंग हेन से भी मुलाकात की और द्विपक्षीय और दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संगठन (आसियान) से संबंधित रक्षा सहयोग पर चर्चा की. जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा कि सिंगापुर के रक्षा मंत्री से मुलाकात हुई. उनके साथ द्विपक्षीय और आसियान से संबंधित रक्षा सहयोग पर चर्चा की.
यह भी पढ़ें- यूक्रेन संकट के बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने नाटो की एकता का झंडा बुलंद किया
एमएससी में जयशंकर हिंद-प्रशांत पर एक परिचर्चा में भाग लेंगे और म्यूनिख में भारतीय वाणिज्य दूतावास और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन द्वारा आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में भी चर्चा का नेतृत्व करेंगे. जर्मनी से जयशंकर फ्रांस जाएंगे, जहां वह 20 फरवरी को अपने फ्रांसीसी समकक्ष ज्यां-यवेस ले ड्रियन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.
(पीटीआई-भाषा)