नई दिल्ली : कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन द्वारा कोरोना वॉरियर्स की सरहाना करने पर तंज करते हुए कहा है कि हम कोविड-19 योद्धाओं की पूरी सेना को सलाम करते हैं और उनके लिए कोई भी प्रशंसा काफी नहीं है.
कांग्रेस नेता ने कहा, 'हां हम कोरोना वॉरियर्स की पूरी सेना को सलाम करते हैं और उनके लिए कोई भी प्रशंसा काफी नहीं है, लेकिन उनकी और उनकी जीत का समय पूर्व ढिंढोरा पीटना और उनकी नाटकीयता ने इस भयानक स्थिति को पैदा किया है.'
पढ़ें- तमिलनाडु : वेदांता स्टरलाइट ने संयंत्र चलाने का किया विरोध, दिया ये तर्क
बता दें कि केंद्रीयमंत्री डॉ हर्षवर्धन ने हाल ही में ट्वीट कर कहा था कि वायु, रेल, सड़क और समुद्र सेना कोरोना की इस लहर द्वारा पैदा की गई चुनौतियों को दूर कर रहे हैं. सीमाओं के पार ऑक्सीजन टैंकरों, कॉन्सेनट्रेटर, उपकरणकी आपूर्ति में तेजी लाने वाले कोरोना वॉरियर्स को सलाम.