ETV Bharat / bharat

भारत जोड़ो यात्रा में खलल डालने की कोशिश कर रहा भाजपा का ‘डर्टी ट्रिक्स’ विभाग : जयराम रमेश - bharat jodo yatra in kolkata

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सासंद जयराम रमेश ने शन‍िवार को बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. वे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों की सिलसिले में कोलकाता में थे.

RAW
RaW
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 10:33 AM IST

कोलकाता: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि पार्टी की 'बेहद सफल' भारत जोड़ो यात्रा से लोगों का ध्यान हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान में चीतों को छोड़ने का 'तमाशा' किया. रमेश ने दावा किया कि पिछले कुछ दिन से भारतीय जनता पार्टी का 'डर्टी ट्रिक्स' विभाग कांग्रेस की यात्रा में खलल डालने की कोशिश कर रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा शुरू हुए दस दिन बीत चुके हैं और हमें जो प्रतिक्रिया मिल रही है उसके मुताबिक यात्रा बेहद सफल रही है.

उन्होंने कहा कि इससे भाजपा और उसका नेतृत्व परेशान है. अब वे कथानक बदलना चाहते हैं और मुद्दे से ध्यान हटाने का प्रयास कर रहे हैं. मोदी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में, नामीबिया से लाए गए चीतों को एक विशेष बाड़े में छोड़ा. इस मौके पर प्रधानमंत्री अपने पेशेवर कैमरे से चीतों की कुछ तस्वीरें भी खींचते हुए दिखाई दिए. भारत में चीतों को विलुप्त घोषित किए जाने के सात दशक बाद उन्हें देश में फिर से बसाने की परियोजना के तहत नामीबिया से आठ चीते शनिवार सुबह कुनो राष्ट्रीय उद्यान पहुंचे.

पहले इन्हें विशेष विमान से ग्वालियर हवाई अड्डे और फिर हेलीकॉप्टरों से श्योपुर जिले में स्थित केएनपी लाया गया. रमेश ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा का 'डर्टी ट्रिक' विभाग अब आवश्यकता से अधिक काम कर रहा है. इसका ताजा उदाहरण चीतों को छोड़ा जाना है. इससे पहले टी शर्ट और अन्य चीजों को सामने लाना था. उन्होंने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेता इस प्रकार के दांवपेंच में माहिर हैं. उन्हें इसके लिए भारत रत्न मिलना चाहिए. भारत जोड़ो यात्रा पर रमेश ने कहा कि यह कांग्रेस के लिए 'बूस्टर खुराक' की तरह है और देश की राजनीति के लिए एक 'निर्णायक और परिवर्तनकारी क्षण' है.

पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा का 11वां दिन आज: अलाप्पुझा के हरिपद से निकले राहुल, अगला पड़ाव थोट्टापल्ली स्थित भगवती मंदिर

रमेश ने कहा कि देश ऐसी स्थिति से गुजर रहा है जहां हमारी राजनीति, अर्थव्यवस्था और संस्थान नष्ट हो रहे हैं. हमने हमेशा हमारी विविधता में एकता पर गर्व किया है लेकिन भाजपा उसे बर्बाद करने का प्रयास कर रही है. एकरूपता थोपने की कोशिश कर रही है. भाजपा की नीति और राजनीति के विरुद्ध यह यात्रा निकाली जा रही है. राज्यसभा सदस्य ने कहा कि गुजरात और अन्य राज्यों में आगामी चुनाव से इस यात्रा का कोई लेनादेना नहीं है बल्कि 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यात्रा निकाली जा रही है.

उन्होंने कहा कि आने वाले तीन से चार महीने में बंगाल में इसी प्रकार की 'भारत जोड़ो पश्चिम बंगाल' यात्रा निकाली जाएगी. यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय विधान भवन में पत्रकारों से बात करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस को कोई मिटा नहीं सकता. बिना कांग्रेस के भारत की कल्पना नहीं की जा सकती. बिना कांग्रेस के भारत वैसा ही है जैसे बिना भारत के संसार. जयराम रमेश ने कहा कि कई पार्टियां कांग्रेस का नाम अपनी पार्टी से जोड़ने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है. हम भारत जोड़ो यात्रा के साथ सारे देश में फैले जंगल राज को खत्म कर देंगे. उन्‍होंने कहा क‍ि असम की तरह पश्चिम बंगाल की भी अलग भारत जोड़ो यात्रा होगी.

पढ़ें: बीडीए ठेका मामला: येदियुरप्पा और उनके बेटे विजयेंद्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

जयराम रमेश ने ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस का नाम लिए बिना ही कहा कि कुछ विपक्षी गठबंधन बनाकर कांग्रेस को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. वो पीठ पर छुरा घोंपने की कोश‍िश कर रहे हैं लेक‍िन कांग्रेस को तोड़ा नहीं जा सकता है. उन्‍होंने कहा क‍ि अब कांग्रेस से केवल लेने का रवैया छोड़ देना चाहिए. अभी तक कांग्रेस ने लोगों को सिर्फ दिया है और सभी ने मिलकर इसका फायदा उठाया है.

कोलकाता: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि पार्टी की 'बेहद सफल' भारत जोड़ो यात्रा से लोगों का ध्यान हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान में चीतों को छोड़ने का 'तमाशा' किया. रमेश ने दावा किया कि पिछले कुछ दिन से भारतीय जनता पार्टी का 'डर्टी ट्रिक्स' विभाग कांग्रेस की यात्रा में खलल डालने की कोशिश कर रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा शुरू हुए दस दिन बीत चुके हैं और हमें जो प्रतिक्रिया मिल रही है उसके मुताबिक यात्रा बेहद सफल रही है.

उन्होंने कहा कि इससे भाजपा और उसका नेतृत्व परेशान है. अब वे कथानक बदलना चाहते हैं और मुद्दे से ध्यान हटाने का प्रयास कर रहे हैं. मोदी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में, नामीबिया से लाए गए चीतों को एक विशेष बाड़े में छोड़ा. इस मौके पर प्रधानमंत्री अपने पेशेवर कैमरे से चीतों की कुछ तस्वीरें भी खींचते हुए दिखाई दिए. भारत में चीतों को विलुप्त घोषित किए जाने के सात दशक बाद उन्हें देश में फिर से बसाने की परियोजना के तहत नामीबिया से आठ चीते शनिवार सुबह कुनो राष्ट्रीय उद्यान पहुंचे.

पहले इन्हें विशेष विमान से ग्वालियर हवाई अड्डे और फिर हेलीकॉप्टरों से श्योपुर जिले में स्थित केएनपी लाया गया. रमेश ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा का 'डर्टी ट्रिक' विभाग अब आवश्यकता से अधिक काम कर रहा है. इसका ताजा उदाहरण चीतों को छोड़ा जाना है. इससे पहले टी शर्ट और अन्य चीजों को सामने लाना था. उन्होंने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेता इस प्रकार के दांवपेंच में माहिर हैं. उन्हें इसके लिए भारत रत्न मिलना चाहिए. भारत जोड़ो यात्रा पर रमेश ने कहा कि यह कांग्रेस के लिए 'बूस्टर खुराक' की तरह है और देश की राजनीति के लिए एक 'निर्णायक और परिवर्तनकारी क्षण' है.

पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा का 11वां दिन आज: अलाप्पुझा के हरिपद से निकले राहुल, अगला पड़ाव थोट्टापल्ली स्थित भगवती मंदिर

रमेश ने कहा कि देश ऐसी स्थिति से गुजर रहा है जहां हमारी राजनीति, अर्थव्यवस्था और संस्थान नष्ट हो रहे हैं. हमने हमेशा हमारी विविधता में एकता पर गर्व किया है लेकिन भाजपा उसे बर्बाद करने का प्रयास कर रही है. एकरूपता थोपने की कोशिश कर रही है. भाजपा की नीति और राजनीति के विरुद्ध यह यात्रा निकाली जा रही है. राज्यसभा सदस्य ने कहा कि गुजरात और अन्य राज्यों में आगामी चुनाव से इस यात्रा का कोई लेनादेना नहीं है बल्कि 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यात्रा निकाली जा रही है.

उन्होंने कहा कि आने वाले तीन से चार महीने में बंगाल में इसी प्रकार की 'भारत जोड़ो पश्चिम बंगाल' यात्रा निकाली जाएगी. यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय विधान भवन में पत्रकारों से बात करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस को कोई मिटा नहीं सकता. बिना कांग्रेस के भारत की कल्पना नहीं की जा सकती. बिना कांग्रेस के भारत वैसा ही है जैसे बिना भारत के संसार. जयराम रमेश ने कहा कि कई पार्टियां कांग्रेस का नाम अपनी पार्टी से जोड़ने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है. हम भारत जोड़ो यात्रा के साथ सारे देश में फैले जंगल राज को खत्म कर देंगे. उन्‍होंने कहा क‍ि असम की तरह पश्चिम बंगाल की भी अलग भारत जोड़ो यात्रा होगी.

पढ़ें: बीडीए ठेका मामला: येदियुरप्पा और उनके बेटे विजयेंद्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

जयराम रमेश ने ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस का नाम लिए बिना ही कहा कि कुछ विपक्षी गठबंधन बनाकर कांग्रेस को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. वो पीठ पर छुरा घोंपने की कोश‍िश कर रहे हैं लेक‍िन कांग्रेस को तोड़ा नहीं जा सकता है. उन्‍होंने कहा क‍ि अब कांग्रेस से केवल लेने का रवैया छोड़ देना चाहिए. अभी तक कांग्रेस ने लोगों को सिर्फ दिया है और सभी ने मिलकर इसका फायदा उठाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.