जयपुर. संस्कृति युवा संस्था की ओर से रविवार को जयपुर मैराथन का आयोजन किया गया. इस दौरान तकरीबन 50 हजार से अधिक जयपुरवासियों समेत अन्य स्थानों से आए धावकों ने इस मैराथन में हिस्सा लिया. वहीं, आयोजकों ने दावा किया कि इस बार लगभग 5000 से अधिक लोगों ने पगड़ी पहनकर दौड़ लगाई, जो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है. इस आयोजन में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और रणविजय के साथ ही राज्यपाल कलराज मिश्र भी पहुंचे थे.
इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि यह मैराथन जयपुर को स्वच्छ रखने के लिए आयोजित की गई है और मैराथन के माध्यम से व्यक्ति खुद को फिट रख सकता है. मिश्र ने कहा कि इस मैराथन में काफी उत्साह देखने को मिला और हर वर्ग के धावक इसमें मौजूद थे. वहीं, फिल्म अभिनेता सोनू सूद कहा कि जयपुरवासियों ने एक मैसेज दिया है कि मैराथन के माध्यम से खुद को किस तरह से फिट रखा जा सकता है. हर शहर में इस तरह के मैराथन का आयोजन होना चाहिए, ताकि लोग खुद को फिट रख सके.
इसे भी पढ़ें - ड्रीम मैराथन में दौड़ा जयपुर, राज्यपाल कलराज मिश्र ने दिखाई हरी झंडी
सोनू सूद ने कहा कि आज जिस तरह की लाइफ स्टाइल है उसमें लोगों को काफी स्ट्रेस का सामना करना पड़ता है, लेकिन खुद को फिट रखा जाए तो स्ट्रेस पर काबू पाया जा सकता है. इस मैराथन में देश विदेश से आए धावकों ने हिस्सा लिया और इस बार राजस्थान की एक अलग झलक भी इस मैराथन में देखने को मिली और लोग पगड़ी पहन कर जयपुर की सड़कों पर दौड़ते हुए दिखाई दिए. आयोजकों ने दावा किया है कि पहली बार 5000 से अधिक लोग पगड़ी पहन कर दौड़े जो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है.
इधर, मैराथन की टॉर्च सेरेमनी के दौरान स्वच्छ भारत और फिट इंडिया का संदेश देते हुए प्री इवेंट्स का आगाज हुआ. इस मैराथन में 50 साल से ज्यादा उम्र के लोग भी शामिल हुए, जो घुटनों का ऑपरेशन करा चुके हैं. इसके अलावा व्हीलचेयर पर दौड़ने वालों की अलग कैटेगरी बनाई गई थी. बता दें कि इस मैराथन में 42 किलोमीटर, 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 6 किलोमीटर और 5 किलोमीटर के इवेंट प्रमुख रहे.