जयपुर. राजस्थान में सभी सीटों के नतीजे आने के बाद अब तस्वीर साफ हो गई है. विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जनता से बीजेपी को स्पष्ट जनादेश दे दिया है. नतीजों में बीजेपी के खाते में 115 सीटें गई हैं तो वहीं कांग्रेस को 68 सीट मिली है जबकि उदयपुरवाटी सीट पर रिकाउंटिंग चल रही है, जबकि अन्य के खाते में 15 सीटें गई हैं. बीजेपी ने अपनी प्रतिद्वंदी कांग्रेस को बुरी तरह पछाड़ते हुए सत्ता में एक बार फिर से वापसी की है.
चार राज्यों के नतीजों ने लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए अच्छी खबर लेकर आई. तीनों हिंदी पट्टी वाले प्रदेशों राजस्थान,मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा का कमल खिला. राजस्थान में बीजेपी पांच साल बाद फिर से सत्ता में वापसी की है.
गहलोत ने स्वीकारी हार: सीएम गहलोत ने राजस्थान के नतीजों के बाद अपनी हार स्वीकार की है. मुख्यमंत्री गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है. यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे. उन्होंने नई सरकार को शुभकामनाएं दी.
-
राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है। यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं। मेरी उनको सलाह है…
">राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है। यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 3, 2023
मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं। मेरी उनको सलाह है…राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है। यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 3, 2023
मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं। मेरी उनको सलाह है…
अब तक हारे हुए मंत्री: अब तक की मतगणना के दौर में प्रदेश के कई मंत्रियों सहित दोनों दलों के बड़े नेता चुनाव हार गए हैं. नतीजों में गहलोत सरकार के 17 मंत्रियों को पराजय का मुंह देखना पड़ा है. खाजूवाला सीट से गोविन्द राम मेघवाल, कोलायत से भंवर सिंह भाटी, सपोटरा सीट से रमेश मीणा, लालसोट सीट से परसादी लाल मीणा,डीग-कुम्हेर से विश्वेन्द्र सिंह, सिविल लाइंस से प्रताप सिंह खाचरियावास,सिकराय से ममता भूपेश, बानसूर से शकुंतला रावत,कोटपूतली से राजेंद्र यादव,कोलायत सीट से भंवर सिंह भाटी तो बीकानेर पश्चिम सीट से मंत्री बीडी कल्ला को भी हार का सामना करना पड़ा है.
जयपुर संभाग के नतीजे: जयपुर जिले की 19 सीटों में से 11 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है तो वहीं 7 सीटें कांग्रेस की झोली में गई है. कॉमर्स कॉलेज में 10 विधानसभा सीटों की मतगणना हुई. आमेर सीट से बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सीतश पूनिया को कांग्रेस के प्रशांत शर्मा ने हरा दिया. विद्याधर नगर सीट से बीजेपी की दीया कुमारी ने जीत का परचम लहरया है. किशनपोल से कांग्रेस के अमीन कागजी को जीत मिली है.बस्सी से कांग्रेस के लक्ष्मण मीना, शाहपुरा से कांग्रेस के मनीष यादव जीते चुनाव जीत गए हैं. वहीं विराटनगर सीट पर बीजेपी के कुलदीप धनकड़ ने बाजी मारी है. जमवारामगढ़ से बीजेपी के महेंद्रपाल मीणा ने जीत का परचम लहराया है तो वहीं चौमूं से कांग्रेस की शिखा मील ने बाजी मारी है.
बीजेपी के बड़े नेता हारे: नतीजों आने के बाद दोनों खेमों में कहीं खुशी तो कहीं गम भी देखने को मिल रहा है. राजस्थान में कांग्रेस को जहां झटका लगा है वहीं बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी चुनाव में धराशायी हुए हैं. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ तारानगर सीट से चुनाव हार गए हैं वहीं आमेर सीट से सतीश पूनिया भी चुनाव हार गए हैं. नागौर सीट से ज्योति मिर्धा भी चुनाव हार गई हैं. चौमूं सीट पर बीजेपी के रामलाल शर्मा भी चुनाव हार गए हैं. चितौड़गढ़ सीट से नरपत सिंह राजवी भी अपनी सीट नहीं बचा पाए हैं उन्हें निर्दलयी प्रत्याशी चंद्रभान सिंह आक्या ने पराजित किया है.
हॉट सीटों के नतीजे: राजस्थान के नतीजों में चर्चित सीटों में शुमार धौलपुर सीट से शोभा रानी कुशवाहा ने बीजेपी के डॉ. शिवचरण कुशवाहा को हराया. वहीं जयपुर की मालीवीय नगर से कालीचरण सराफ ने अर्चना शर्मा को एक बार फिर शिकस्त दी है. हवामहल सीट से कांग्रेस के आरआर तिवाड़ी को बीजेपी के बालमुकुंद आचार्य ने हराकर अपने नाम कर लिया. खाजूवाला से भाजपा प्रत्याशी विश्वनाथ मेघवाल ने गहलोत सरकार में मंत्री गोविंद राम मेघवाल को धूल चटाई है. राजस्थान के नतीजों में अजमेर दक्षिण से अनिता भदेल ने कांग्रेस की द्रोपदी कोली को हराया है. वहीं आमेर सीट पर बीजेपी के सतीश पूनिया को कांग्रेस के प्रशांत शर्मा ने शिकस्त दी है. आखिरी क्षणों में टिकट मिले सरकार के कद्दावर मंत्री शांति धारीवाल कोटा उत्तर से चुनाव जीत गए हैं .उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी प्रह्लाद गुंजल को हराया है. वहीं प्रदेश की हॉट सीटों में शुमार तिजारा सीट से बाबा बालकनाथ ने जीत का परचम लहराया है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के लिए ये नतीजे मायूसी लेकर आया. चूरू सीट से बदलकर तारानगर से इस बार चुनाव मैदान में उतरे राठौड़ को जीत नसीब नहीं हुई. उन्हें कांग्रेस के नरेंद्र बुढानिया ने पटखनी दी. कांग्रेस की युवा और तेज-तर्रार नेता और मदेरणा परिवार की विरासत को आगे बढ़ाने वाली नेता दिव्या मदेरणा भी अपनी ओसियां सीट को नहीं बचा पाई.
वसुंधरा और गहलोत जीते: झालरापाटन हाड़ौती की सबसे हॉट सीट मानी जा रही थी, क्योंकि यहां से वसुंधरा राजे मैदान में थीं. सबसे खास बात ये रही कि राजे ने पहले राउंड से ही बढ़त बनाए हुए थीं, जो आखिरी राउंड तक कायम रही.राजे ने कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल चौहान को 53193 मतों के अंतर से पराजित किया है. राजे को कुल 138831 वोट मिले तो कांग्रेस प्रत्याशी को 85638 मत हासिल हुए. वहीं जोधपुर जिले की सरदारपुरा विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने भाजपा के महेंद्र सिंह राठौड़ को 26396 वोटों से चुनाव हरा दिया है. यहां गहलोत को 96869 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी को 70463 वोट पड़े. हालांकि, बतौर मुख्यमंत्री चुनाव लड़ने के बावजूद गहलोत अपनी गत जीत के आंकड़े को भी बरकरार नहीं रख पाए. साल 2018 में गहलोत 45 हजार से अधिक मतों से चुनाव जीते थे. इस बार रिकॉर्ड मतों से उनके जीत के दावे किए जा रहे थे, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया और वो 26396 मतों से जीते. वहीं विधाधर नगर से बीजेपी की दीया कुमारी ने कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को 71368 वोटों से हराया है. दीया कुमारी को 1 लाख 58 हजार 516 वोट मिले.
'सांसदों' वाली रणनीति कारगर: बीजेपी ने इस बार विधानसभा चुनाव में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटावाड़ा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया था. इसी तरह दिया कुमारी को विद्याधर नगर, बाबा बालकनाथ को तिजारा, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को सवाई माधोपुर, भागीरथ चौधरी को किशनगढ़, देवजी पटेल को सांचोर और नरेंद्र कुमार खींचड़ को मंडावा सीट से प्रत्याशी बनाया गया था. तिजारा सीट से बाबा बालकनाथ ने कांग्रेस के इमरान खान को शिकस्त दी है तो वहीं झोटवाड़ा सीट पर कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जीत का परचम लहराया है. सवाई माधोपुर सीट से डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने भी चुनावी समर में अपनी सीट पर जीत दर्ज की है. विधाधरनगर से दीया कुमारी ने भी जीत दर्ज की है. सांचौर सीट से देवजी पटेल, किशनगढ़ सीट से भागीरथ चौधरी और मंडावा सीट से नरेंद्र सिंह चुनाव हार गए है.