जयपुर. दुबई से तस्करी कर राजस्थान में सोना लाने वाले सोना तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. लेकिन तस्कर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. दुबई से सोना लाने वाले तस्कर नित्य नई तरकीब का इस्तेमाल कर पुलिस को गच्चा देने की कोशिश करते हैं, लेकिन पुख्ता सूचना मिलने पर पुलिस भी आखिरकार ऐसे तस्करों को दबोच लेती है. ऐसी ही एक कार्रवाई को राजधानी जयपुर की एयरपोर्ट थाना पुलिस ने शुक्रवार को अंजाम दिया. पुलिस ने इमरजेंसी लाइट में सोना छुपाकर लाने वाले एक तस्कर को तस्करी के सोने के साथ दबोच लिया.
पुलिस की ओर से बताया गया कि तस्कर इमरजेंसी लाइट में करीब 2 किलो 200 ग्राम सोना छुपाकर आया था. जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी तस्कर को एयरपोर्ट के बाहर सोने के साथ पकड़ लिया. वहीं, जब्त सोने की बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपए आंकी जा रही है.
इसे भी पढ़ें - सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार 14 आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में किया जाएगा पेश
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि एयरपोर्ट थाना पुलिस की टीम ने थानाधिकारी दिगपाल सिंह ने नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर इस टीम ने गुरुवार को दुबई की फ्लाइट से आए चूरू जिले के राजगढ़ क्षेत्र के बैरासर निवासी अनिल कुमार मेघवाल की तलाशी ली. इस दौरान इमरजेंसी लाइट में छुपाकर लाया गया 2 किलो 200 ग्राम सोना बरामद किया गया.
उन्होंने बताया कि जब्त सोने की इस खेप की बाजार में कीमत करीब दो करोड़ रुपए हैं. आरोपी तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल तस्कर से पुलिस पूछताछ जारी है. उससे यहां सोने के खरीददार और उसके नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है.