ETV Bharat / bharat

MP के गृहमंत्री चेतावनी, 'अगर किसी ने हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने वाला शो किया तो उसका स्थान जेल होगा' - हास्य कलाकार कुणाल कामरा

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अगर किसी ने हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने वाला कार्यक्रम किया तो उसका स्थान सिर्फ जेल ही होगा. दरअसल, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने हास्य कलाकार कुणाल कामरा और मुन्नवर फारूकी को भोपाल में अपने हास्य कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आमंत्रित किया था, जिसके बाद नरोत्तम मिश्रा का यह बयान सामने आया है.

Narottam Mishra file photo
नरोत्तम मिश्रा फाइल फोटो
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 4:00 PM IST

भोपाल : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ( Congress veteran Digvijaya Singh ) द्वारा हास्य कलाकार कुणाल कामरा और मुन्नवर फारूकी (comedians Kunal Kamra and Munawar Faruqui) को भोपाल में अपने हास्य कार्यक्रम आयोजित करने का न्योता देने के एक दिन बाद मंगलवार को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra) ने कहा कि अगर किसी ने हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने वाला कार्यक्रम किया तो उसका स्थान सिर्फ जेल ही होगा.

भाजपा शासित राज्य में विपक्ष पर बांटने वाली राजनीति करने का आरोप लगाते हुए मिश्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सिंह को कॉमेडी शो आयोजित कराने के बजाय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को आमंत्रित करना चाहिए.

दिग्विजय द्वारा कामरा और फारूकी को अपने हास्य कार्यक्रम भोपाल में आयोजित करने का न्योता दिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए मिश्रा ने कहा, 'मध्य प्रदेश में अगर किसी ने हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने वाला कार्यक्रम किया तो उसका स्थान सिर्फ जेल ही होगा.'

उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी भी कीमत पर समाज के किसी भी वर्ग की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा.

राज्य सरकार के प्रवक्ता मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से विभाजनकारी राजनीति कर देश को बांटने की कोशिश करती आई है. हिंदू और हिंदुत्ववादियों को लेकर दिया गया राहुल गांधी का बयान भी इसी की एक कड़ी है.

मिश्रा ने कहा, 'राहुल, आज देश की जनता आपको और आपकी पार्टी को अच्छी तरह समझकर पूरी तरह खारिज कर चुकी है.'

यह भी पढ़ें- कॉमेडियन और एक्टर वीर दास की मध्य प्रदेश में 'नो एंट्री'

मालूम हो कि दिग्विजय ने सोमवार को ट्वीट किया था, 'मैं कुणाल तुम्हारे और मुन्नवर के लिए भोपाल में कार्यक्रम आयोजित करता हूं. सारी जिम्मेदारी मेरी होगी. शर्त एक होगी, हास्य का विषय केवल दिग्विजय सिंह होगा. इसमें तो संघियों को एतराज नहीं होना चाहिए. आओ डरो मत. अपनी सुविधानुसार तारीख एवं समय दो. तुम्हारी सभी शर्तें मंजूर हैं.'

(पीटीआई भाषा)

भोपाल : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ( Congress veteran Digvijaya Singh ) द्वारा हास्य कलाकार कुणाल कामरा और मुन्नवर फारूकी (comedians Kunal Kamra and Munawar Faruqui) को भोपाल में अपने हास्य कार्यक्रम आयोजित करने का न्योता देने के एक दिन बाद मंगलवार को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra) ने कहा कि अगर किसी ने हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने वाला कार्यक्रम किया तो उसका स्थान सिर्फ जेल ही होगा.

भाजपा शासित राज्य में विपक्ष पर बांटने वाली राजनीति करने का आरोप लगाते हुए मिश्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सिंह को कॉमेडी शो आयोजित कराने के बजाय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को आमंत्रित करना चाहिए.

दिग्विजय द्वारा कामरा और फारूकी को अपने हास्य कार्यक्रम भोपाल में आयोजित करने का न्योता दिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए मिश्रा ने कहा, 'मध्य प्रदेश में अगर किसी ने हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने वाला कार्यक्रम किया तो उसका स्थान सिर्फ जेल ही होगा.'

उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी भी कीमत पर समाज के किसी भी वर्ग की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा.

राज्य सरकार के प्रवक्ता मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से विभाजनकारी राजनीति कर देश को बांटने की कोशिश करती आई है. हिंदू और हिंदुत्ववादियों को लेकर दिया गया राहुल गांधी का बयान भी इसी की एक कड़ी है.

मिश्रा ने कहा, 'राहुल, आज देश की जनता आपको और आपकी पार्टी को अच्छी तरह समझकर पूरी तरह खारिज कर चुकी है.'

यह भी पढ़ें- कॉमेडियन और एक्टर वीर दास की मध्य प्रदेश में 'नो एंट्री'

मालूम हो कि दिग्विजय ने सोमवार को ट्वीट किया था, 'मैं कुणाल तुम्हारे और मुन्नवर के लिए भोपाल में कार्यक्रम आयोजित करता हूं. सारी जिम्मेदारी मेरी होगी. शर्त एक होगी, हास्य का विषय केवल दिग्विजय सिंह होगा. इसमें तो संघियों को एतराज नहीं होना चाहिए. आओ डरो मत. अपनी सुविधानुसार तारीख एवं समय दो. तुम्हारी सभी शर्तें मंजूर हैं.'

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.