जबलपुर। देश में अग्निपथ योजना के तहत विगत चार दिनों से अग्निवीरों की भर्ती चल रही है. इसी कड़ी में भर्ती के मुख्य कार्यालय जबलपुर में प्रदेश के 14 जिलों के पंजीकृत युवा इस अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल हो रहे है. ये अग्निवीर भर्ती रैली 15 सितंबर से 25 सितंबर तक जबलपुर कैंट स्थित जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर में होगी. जबलपुर में होने वाली भर्ती में अनूपपुर, बालाघाट, डिंडौरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, सतना, सिवनी, शहडोल, सीधी, सिंगरौली और उमरिया जिले के करीब 70 हजार पंजीकृत उम्मीदवार हिस्सा लें रहे है. (Jabalpur Munnabhai caught in Agniveer recruitment)
जाने पूरा घटनाक्रमः अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में जीआरसी सेंटर में आर्मी भर्ती में शामिल होने आये एक युवक ने फर्जीवाड़ा करते हुए अपने दोस्त को दौड़ लगवा दी. चयनित युवक को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया तो इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. इस मामले में गोरखपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. गोरखपुर थाने के अनुसार जीआरसी सेंटर के आर्मी भर्ती क्लर्क सोमवीर शेखावत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. अग्निवीर भर्ती में अभिषेक भदौरिया पिता रमाशंकर भदौरिया उम्र 22 वर्ष निवासी पोरसा थाना मुरैना ने सेना में भर्ती के लिए दस्तावेज जमा किए थे. अभिषेक फिजिकल टेस्ट के विभिन्न इवेंट में पास हुआ था. जिसके पास होने पर रन स्लिप तैयार की गई थी. रन स्लिप में भागने वाले का फोटो चस्पा कर हस्ताक्षर एवं भर्ती कमेटी के हस्ताक्षर करवाकर रन स्लिप रिकॉर्ड में रखी गई थी. शुक्रवार को प्रक्रिया में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल कराने एवं डॉक्यूमेंट चेक कराने के लिए जीआरसी सेंटर जबलपुर बुलाया गया था. रन स्लिप में लिखे नाम पर अभिषेक उपस्थित हुआ था पर रन स्लिप में लगी फोटो से अभ्यर्थी का चेहरा मैच नहीं हो रहा था.पूछताछ की गई तो अभिषेक भदौरिया ने रन स्लिप में लगी फोटो को अपने दोस्त मोहित तोमर की बताते हुए कहा कि मोहित ने उसके स्थान पर दौड़ लगाई थी. रिपोर्ट पर धारा 419 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. (Jabalpur ran a friend in his place)
इन पदों के लिए हो रही भर्तीः इस भर्ती प्रकिया के दौरान अग्निवीरजनरल डयूटी, अग्निवीर तकनीकी,अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर, तकनीकी ट्रेड्समैन की भर्ती प्रक्रिया की जा रही है. इस चरण में पुरुषों का शारीरिक परीक्षण हो रहा है. अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के पहले चरण में फिजिकल और मेडिकल होगा. इसके बाद लिखित परीक्षा होगी. 15 से 25 सितंबर के बीच फिजिकल और मेडिकल परीक्षण होगा. फिजिकल टेस्ट में 1600 मीटर की दौड़, बीम (पुलअप), जिकजेक और लंबी कूद होगी. दौड़ और बीम में अंक निर्धारित किए गए हैं. जबकि शेष इवेंट क्वालीफाइंग हैं. लंबी कूद में 9 फीट का गड्ढा पार करना पड़ेगा. क्लर्क और टेक्निकल पदों के लिए फिजिकल टेस्ट केवल क्वालीफाइंग रहेंगे. इस चरण में उत्तीर्ण होने वाले युवाओं को लिखित परीक्षा देना होगी. जिसके लिए तारीखों का ऐलान बाद में होगा. (Jabalpur Agniveer Munnabhai caught)