जम्मू: जम्मू कश्मीर की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने गुरुवार को एक डिजिटल पत्रिका के संपादक और एक पीएचडी शोधार्थी के खिलाफ यहां 'आतंकवाद को महिमामंडित' करने के मामले में आरोप पत्र दाखिल किया है. मासिक ऑनलाइन पत्रिका 'कश्मीरवाला' के संपादक और श्रीनगर निवासी पीरजादा फहाद शाह और बडगाम निवासी आला फाजिली पर भारतीय दंड संहिता तथा विधिविरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसआईए ने यहां एक बयान में यह जानकारी दी.
पढ़ें: गुजरात और हिमाचल चुनाव की तारीखों का एलान संभव, 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा चुनाव आयोग
शाह को 'आतंकवाद को महिमामंडित करने, फर्जी खबरें फैलाने तथा कानून व्यवस्था के खिलाफ जनता को उकसाने' के मामले में पांच फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, कश्मीर विश्वविद्यालय में पीएचडी शोधार्थी फाजिली को ऑनलाइन पत्रिका में उनके 'अत्यंत भड़काऊ तथा देशद्रोह की भावना वाले' लेख के लिए 17 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था.