जम्मू : जम्मू कश्मीर हाउसिंग बोर्ड ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) मिशन के तहत 336 फ्लैटों के आवंटन के लिए अस्थायी या स्थायी रूप से जम्मू में प्रवासित भारत के नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए (Allotment applications for non jk residents ) हैं. जम्मू में अस्थायी या स्थायी रूप से रहने वाले लोगों को रोजगार, शिक्षा और दीर्घकालिक पर्यटन यात्रा के लिए पीएमएवाई मिशन के तहत कुल 336 फ्लैट आवंटित किए जाने हैं. वर्तमान में इनमें से 96 फ्लैट आवंटन के लिए तैयार हैं.
हाल ही में जारी एक सार्वजनिक नोटिस के अनुसार, बोर्ड ने जम्मू शहर के बाहरी इलाके सुंजवां में 336 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और निम्न आय वर्ग (एलआईजी) के फ्लैटों के आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित की है. यह योजना ईडब्ल्यूएस या एलआईजी शहरी प्रवासियों के लिए किराये के आवास प्रदान करती है, जिसमें यह योजना मध्यम और निम्न वर्ग के प्रवासियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य पात्र लोगों के लिए है. जानकारी के अनुसार, अगले माह मई से आवंटन प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें पहले चरण में 96 फ्लैट आवंटित किए जाएंगे और अक्टूबर माह में पीएमएवाई के तहत जरूरतमंदों को 240 फ्लैट आवंटित किए जाएंगे.
योजना के अनुसार, केवल ईडब्ल्यूएस या एलआईजी परिवार जिनकी आय ईडब्ल्यूएस के लिए 3 लाख रुपये और एलआईजी के लिए 6 लाख रुपये से अधिक नहीं है और वर्तमान में जम्मू शहर और उसके आसपास किराए के आवास में रहते हैं, फ्लैट के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. आवेदक के पास अनिवार्य रूप से आधार होना चाहिए और एआरएचसी के तहत सुंजवान, जम्मू में किराये के फ्लैट के आवंटन के लिए आवेदन करते समय आय, रोजगार और शिक्षा (छात्रों के लिए) का प्रमाण प्रस्तुत करना चाहिए. आवेदक जेके हाउसिंग बोर्ड की वेबसाइट www.jkhm.in पर ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. जिसकी रजिस्ट्रेशन फीस पांच सौ रुपए है. आवेदक 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Jammu-Kashmir News: सोपोर में पुलिस व सुरक्षाबल ने आतंकियों के एक सहयोगी को किया गिरफ्तार